17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दीपक हुड्डा ने पकड़ा शुभमन गिल का शानदार कैच, क्रुणाल पंड्या को लगा लिया गले


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच मुकाबला हुआ. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 158 का स्कोर बनाया, लेकिन मैच में एक खास बात तब हुई जब लखनऊ की टीम फील्डिंग करने उतरी.
गुजरात को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा और स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubhman Gill) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर शुभमन गिल ने प्वाइंट की तरफ शॉट खेला, जहां खड़े दीपक हुड्डा ने उनका कैच पकड़ लिया.
दीपक हुड्डा ने जैसे ही कैच पकड़ा, उनके पास खड़े क्रुणाल पंड्या ने उन्हें तुरंत गले लगाया. यह सेलिब्रेशन इसलिए भी खास रहा, क्योंकि दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या का अपना एक इतिहास रहा है. दोनों की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गई.
बड़ौदा टीम में आमने-सामने आए थे दोनों : दरअसल, दोनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम से खेलते थे. क्रुणाल पंड्या टीम के कप्तान थे और दीपक हुड्डा उप-कप्तान. लेकिन दोनों के बीच टीम में ऐसी जंग छिड़ी कि दीपक हुड्डा ने बड़ौदा की टीम ही छोड़ दी.
बड़ौदा टीम का हिस्सा रहते हुए दीपक हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया था और बायो-बबल छोड़ दिया था. दीपक का आरोप था कि क्रुणाल ने उन्हें करियर खत्म करने की धमकी दी है. इसके बाद उन्होंने बड़ौदा टीम छोड़ने का फैसला लिया था.
हालांकि, अब दोनों ही आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. लखनऊ की टीम ने क्रुणाल पंड्या को 8 करोड़ और दीपक हुड्डा को 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. दीपक हुड्डा ने लखनऊ के लिए अपने पहले ही मैच में 55 रन बनाए.

Related posts

जो रूट के हैटट्रिक शतक से इंग्लैंड मजबूत, भारत पर ली 345 रनों की भारी भरकम बढ़त

Pradesh Samwad Team

राज्य स्तरीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन टी.टी. नगर स्टेडियम में आज से

Pradesh Samwad Team

शिबहारा, कूलहोफ ने ऐतिहासिक फ्रेंच ओपन फाइनल में मिश्रित युगल खिताब जीता

Pradesh Samwad Team