26.4 C
Madhya Pradesh
December 4, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

NATO की सीमा में 1 इंच भी घुसने के बारे में ना सोचें : जो बाइडन

वारसॉ: रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक महीने से जंग (Russia Ukraine War) जारी है। दोनों देश पीछे हटने को बिल्‍कुल तैयार नहीं हैं। इस बीच, अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) लगातार रूस पर हमलावर हैं। पोलैंड दौरे के दौरान बाइडन ने रूसी राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि नाटो (North Atlantic Treaty Organization) एकजुट है। उसे तोड़ा नहीं जा सकता। पुतिन नाटो की सीमा में एक इंच दाखिल होने के बारे में सोचें भी नहीं। अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है। बाइडन ने यूरोप से रूसी आक्रामकता के खिलाफ मुकाबले के लिए अपने खुद को तैयार करने का आह्वान किया।
जो बाइडन ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाने का आह्वान करते हुए कहा कि यह व्यक्ति सत्ता में नहीं रह सकता। बाइडन ने पोलैंड की राजधानी वारसॉ में अपने भाषण का इस्तेमाल उदार लोकतंत्र और नाटो सैन्य गठबंधन का बचाव करने के लिए किया। उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप को रूसी आक्रामकता के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। वाइट हाउस ने बाइडन के भाषण को एक प्रमुख संबोधन बताया।
अमेरिकी राष्ट्रपति रॉयल कैसल के सामने बोल रहे थे, जो वारसॉ के उल्लेखनीय स्थलों में से एक है और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने पोलैंड में जन्मे पोप जॉन पॉल द्वितीय के कहे शब्दों का जिक्र किया और चेतावनी दी कि यूक्रेन पर पुतिन के आक्रमण से दशकों लंबे युद्ध का खतरा है। बाइडन ने कहा, ‘इस लड़ाई में हमें स्पष्ट नजर रखने की जरूरत है। यह लड़ाई दिनों या महीनों में नहीं जीती जाएगी।’ लगभग 1,000 लोगों की भीड़ में कुछ यूक्रेनी शरणार्थी भी शामिल थे, जो यूक्रेन पर हमले के बीच वहां से भागकर पोलैंड और अन्य जगहों पर आ गए हैं।
इससे पहले जो बाइडेन ने वारसॉ में शरणार्थियों से मिलने के बाद व्लादिमीर पुतिन को कसाई करार दिया। यात्रा के दौरान पत्रकारों ने बाइडेन से पूछा कि स्टैडियन नारोडोवी में यूक्रेनी शरणार्थियों को देखकर उन्हें क्या लगता है, क्योंकि वे हर दिन पुतिन की कार्रवाइयों से त्रस्त रहते हैं। सीएनएन के मुताबिक, बाइडेन ने जवाब दिया, ‘पुतिन एक कसाई हैं।’ शुरुआत में अपने और पुतिन के बीच एक व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता को कम करने की कोशिश करने के बाद बाइडेन ने पिछले 10 दिनों में पुतिन के खिलाफ अपनी बयानबाजी तेज कर दी है। पिछले हफ्ते, बाइडेन ने पहली बार पुतिन को युद्ध अपराधी कहा और फिर बाद में उन्हें हत्यारा तानाशाह भी बताया।

Related posts

अमेरिका के जाते ही तालिबान का खूनी खेल तेज, पंजशीर के ‘शेरों’ पर भीषण हमला

Pradesh Samwad Team

टेस्ला सीईओ के ऑफर पर फिर से विचार कर रही कंपनी, अब एलन मस्क का हो जाएगा ट्विटर?

Pradesh Samwad Team

शंघाई के भूखे-प्यासे लोगों तक ड्रोन से धमकी पहुंचा रहा क्रूर ‘ड्रैगन’

Pradesh Samwad Team