वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सारा जोर पुछल्ले बल्लेबाजों का ही देखने को मिल रहा है. पहले इंग्लैंड के लिए 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाज ने मिलकर रन जोड़े. और, अब वेस्ट इंडीज के लिए भी उसके 8वें और 10वें नंबर के बल्लेबाज ने मिलकर सबसे बड़ी साझेदारी की. इस साझेदारी ने कैरेबियाई टीम को पहली पारी में इंग्लैंड पर बढ़त दिलाने का काम भी किया. हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा और केमर रोच के बीच हुई पार्टनरशिप की. इन दोनों ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 55 रन जोड़े, जिसने टीम को 28 रन की बढ़त इंग्लैंड पर दिला दी.
वेस्ट इंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 232 रन बनाए थे. नंबर 8 पर उतरे जोशुआ डा सिल्वा 54 रन जबकि 10वें नंबर पर खेलने उतरे केमर रोच 25 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों के बीच अब तक 103 गेंदों पर 55 रन की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले इंग्लैंड ने पहले दिन अपनी पहली पारी में 204 रन बनाए थे.
जोशुआ और रोच ने वेस्ट इंडीज को दिलाई बढ़त : तीसरे दिन में दूसरे दिन का खेल शुरू ही वेस्ट इंडीज की बल्लेबाजी से हुआ. ओपनिंग विकेट के बीच 50 रन की साझेदारी हुई, जो कि इस वेस्ट इंडीज इनिंग की दूसरी बड़ी साझेदारी भी है. ओपनिंग करने उतरे दूसरे टेस्ट के हीरो और वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 17 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे ओपनर जॉन कैंपबेल ने 35 रन की पारी खेली और वो अब तक अपनी टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं.
ओपनिंग जोड़ी टूटने के बाद अगले 45 रन पर वेस्ट इंडीज के 5 और विकेट फटाफट गए. एक वक्त स्कोर 8 विकेट पर 177 रन हुआ तो लगा कि इंग्लैंड बढ़त बना लेगा. लेकिन, जोशुआ और रोच के इरादे अलग थे. दोनों जम गए और इंग्लैंड की बढ़त की उम्मीदों को तोड़ते हुए वेस्ट इंडीज को लीड दिला दी. वेस्ट इंडीज की ओर से इकलौता अर्धशतक जोशुआ के बल्ले से निकला.