19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित देशवासियों ने सिंधू को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की बधाई दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को रविवार को दूसरा ओलंपिक पदक जीतने के लिये बधाई दी।
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता और विश्व चैंपियन सिंधू ने तोक्यो ओलंपिक में चीन की आठवीं वरीय ही बिंग जियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर महिला एकल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता। इससे वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘पीवी सिंधू दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता के नये मापदंड बना दिये। भारत को गौरवान्वित करने के लिये उन्हें मेरी बधाई। ’’
मोदी ने सिंधू की तस्वीर के साथ ट्वीट करने के बाद उनसे फोन पर बात भी की। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पीवी सिंधू हम सभी आपके शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हैं। तोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने के लिये बधाई। वह भारत का गौरव हैं और हमारे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। ’’
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘‘स्मैशिंग जीत पीवी सिंधू, मैच में आपका दबदबा रहा और आपने इतिहास रच दिया। दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। भारत को आप पर गर्व है, आपकी स्वदेश वापसी का इंतजार। आपने कर दिखाया। ’’
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत बढ़िया खेलीं पीवी सिंधू। आपने फिर से खेल के प्रति अपनी अद्वीतीय प्रतिबद्धता और समर्पण को साबित किया। आप ऐसे ही देश का नाम रोशन करती रहें। हमें आपकी शानदार उपलब्धि पर गर्व है। ’’
तोक्यो ओलंपिक में देश के लिये पहला पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने भी सिंधू को ट्विटर पर बधाई दी।
चानू ने ट्वीट किया, ‘तोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई पी वी सिंधू। ’’
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा, ‘‘ 2016 (रजत) और 2020 (कांस्य) भारत के लिये दो ओलंपिक पदक जीतने की क्या शानदार उपलब्धि पी वी सिंधू। आपने पूरे भारत को गौरवान्वित किया।
भारत के व्यक्तिगत स्पर्धा के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘बधाई हो पीवी सिंधू। आपने हम सभी को गौरवान्वित किया। ’’
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘ताकत, दमखम और गति, सिंधू इन तीनों में कुशल है और भारत के लिये अपना दूसरा ओलंपिक पदक जीता। भारत को आप पर गर्व है।’’
राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘‘हमारी शानदार सिंधू को उनके लगातार दूसरे पदक पर बधाई। हालांकि यह सब उनके और कोचों तथा सहयोगी स्टाफ की टीम की कड़ी मेहनत का परिणाम है लेकिन मैं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, साई और बाई के समर्थन के लिए भी अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’
भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा, ‘‘आपने हमें जश्न मनाने का बड़ा मौका दिया है। इस शानदार प्रदर्शन के लिये आपको और टीम के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई।’’
भारतीय ओलंपिक संघ ने दो ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बनने के लिये सिंधू की प्रशंसा की।
शीर्ष पहलवान और ओलंपिक पदक के दावेदार बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, ‘‘इतिहास रचा गया, पीवी सिंधू ने भारत के लिये लगातार ओलंपिक पदक जीते। उन्होंने कांस्य पदक जीता। ’’
पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने भी सिंधू को ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी।
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, ‘‘बधाई हो पीवी सिंधू। आपकी उपलब्धि पर गर्व है। ’’
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बैडमिंटन स्टार को बधाई संदेश ट्वीट किया।
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘ईसाई मुस्लिम सिख हिंदू, सबको जोड़े पीवी सिंधू। दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी। कांस्य पदक के लिये बधाई। ’’
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने कहा, ‘‘शानदार सिंधू। दो ओलंपिक, दो पदक। आपने देश को गौरवान्वित किया। पीवी सिंधू को इस शानदार जीत के लिये बधाई। ’’

Related posts

52 वी अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता : भोपाल डिवीज़न की लाइफ केयर लखनऊ पर 7 विकेट से आसान जीत

Pradesh Samwad Team

16 february

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका की पहली पारी 397 रन पर खत्म, मैथ्यूज दोहरे शतक से चूके

Pradesh Samwad Team