19.8 C
Madhya Pradesh
September 19, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इजरायल के बाद ब्रिटेन ने भी ईरान पर लगाया टैंकर पर हमले का आरोप, बताया- गैरकानूनी और क्रूर

ब्रिटेन ने रविवार को इजराइल के सुर में सुर मिलाते हुए आरोप लगाया कि ईरान ने अरब सागर में ओमान के तट के पास एक तेल टैंकर पर ड्रोन से हमला किया। इससे हमले से इनकार कर रहे ईरान पर दबाव और बढ़ गया है। इसे गैरकानूनी व क्रूर हमला करार देते हुए ब्रिटिश विदेश मंत्री डॉमनिक राब ने कहा कि उनका देश और उसके सहयोगी गुरुवार रात को तेल टैंकर मर्कर स्ट्रीट पर हुए हमले को लेकर समन्वित प्रतिक्रिया की योजना बना रहे हैं।
Highway फिल्म में लीड ऐक्टर कौन है? जवाब दीजिए इनाम मिलेगा : ईरान के साथ विश्व शक्तियों के खटाई में पड़े परमाणु समझौते के बाद उपजे तनाव के बीच यह इस क्षेत्र में लंबे अरसे बाद किसी वाणिज्यिक पोत पर किया गया पहला ज्ञात घातक हमला है। अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ईरान और उसके मिलीशिया सहयोगी पूर्व में आत्मघाती ड्रोन हमलों को अंजाम देते रहे हैं।
इजरायली पीएम बोले- अपने तरीके से देंगे जवाब : इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ओमान तट के पास इजराइल द्वारा संचालित एक तेल टैंकर पर हुए ड्रोन हमले के लिए रविवार को ईरान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उसने गंभीर भूल की है। हालांकि, ईरान ने इस हमले से इनकार किया है। इस हमले में चालक दल के दो सदस्य मारे गये थे।
ईरान ने बृहस्पतिवार रात तेल टैंकर मर्सर स्ट्रीट पर हुए हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है लेकिन बेनेट ने परोक्ष रुप से ईरान को धमकी दी है। इस क्षेत्र में वाणज्यिक जहाजों पर हमलों में विराम के कुछ वर्षों बाद यह पहला घातक हमला है। इसे परमाणु समझौते को लेकर ईरान के साथ तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, इजराइल ने आरोप लगाया है कि ईरान ने यह हमला किया है।
बेनेट ने बताया- ईरान की कायराना हरकत : बेनेट ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में कहा कि ईरान ने यह कायराना हरकत की है और अब अपनी जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहा है। वे इससे इनकार कर रहे हैं। अब मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि ईरान ने ही जहाज पर हमला किया। उन्होंने कहा कि खुफिया एजेंसियों को ईरान की संलिप्तता के सबूत मिले हैं और हमें उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ईरानी शासन को स्पष्ट तौर पर बताएगा कि उसने गंभीर भूल की है। किसी भी स्थिति में हमें पता है कि ईरान को किस तरह जवाब देना है।
ईरान ने आरोपों से किया इनकार : ईरान ने आरोपों से इनकार किया। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजाहेद ने कहा कि ऐसे आरोप-प्रत्यारोप नए नहीं हैं। इस हमले के लिए वे लोग जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में इजरायली शासन को अपने पैर जमाने दिए। इसमें कुछ नया नहीं है कि अमेरिका में जानी पहचानी ईरान विरोधी लॉबी इस्लामिक देश के खिलाफ आरोप लगाने के किसी भी अवसर का इस्तेमाल करती है।

Related posts

इमरान खान ने चीन के इशारों पर रूस से की गेहूं और गैस की डील

Pradesh Samwad Team

ओमान के नजदीक ईरानी नौसेना का शक्ति प्रदर्शन

Pradesh Samwad Team

पाकिस्‍तानी सेना ने 30 घंटे बाद माना, बलूचों ने मार गिराए 10 सैनिक

Pradesh Samwad Team