28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दरबार ट्रॉफी- 2022
शारिक-बी फाइनल में } अन्य मुकाबले में तारिक इलेवन और साईं इलेवन की जीत
} फाइनल मुकाबला आज

ओल्ड कैंपियन मैदान पर आयोजित दरबार ट्रॉफी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आज 3 मुकाबले खेले गए जिसमें पहला सेमी फाइनल मुकाबला शारिक-बी और शारिक-1 के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शारिक -1 की टीम ने केडी के 52 रनों की मदद से निर्धारित 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारिक-बी की टीम ने बंटी के 33 और सोहेल के 27 रनो की मदद से 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया इस प्रकार यह मैच शारिक-बी की टीम ने 8 विकेट से जीत कर फाइनल में जगह बनाई मैन ऑफ द मैच शारीक -बी के बंटी दिया गया! दूसरे मुकाबले में तारिक इलेवन ने साई-बी को 4 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई मैन ऑफ द मैच तारिक इलेवन के अमित को दिया गया तीसरे मुकाबले में साई इलेवन -1 ने एसजी क्लब को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई मैन ऑफ द मैच साई इलेवन -1 के मोहित झावा को दिया गया। आज प्रतियोगिता में 1 सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा पुरस्कार वितरण गृह मंत्री मध्य प्रदेश शासन नरोत्तम मिश्रा, बीडीसीए अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर हमारे बीच उपाध्यक्ष बीडीसीए डॉ सुशील सिंह ठाकुर उपस्थित थे जिन्होंने मैन ऑफ द मैच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

Related posts

आगबबूला बाइडन ने कर दी रूस में तख्तापलट की भविष्यवाणी!

Pradesh Samwad Team

हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी चम्बल v/s रीवा फाइनल मुकाबला, चम्बल संभाग मजबूत स्थिति में

Pradesh Samwad Team

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज चम्बल के यशवर्धन सिंह का नाबाद तिहरा शतक

Pradesh Samwad Team