29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट-2022
पंजाब पुलिस ने म.प्र. हॉकी को 4-1 से हराकर की विजयी शुरूआत } इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य हुआ काँटे का मुकाबला, मैच 2-2 से बराबर

औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच पंजाब पुलिस और म.प्र. हॉकी के मध्य हुआ। दूसरा मैच इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य खेला गया। एडीसी टू गर्वनर श्री अगम जैन ने किया प्लेयर ऑफ दी मैच को पुरस्कृत औबेदुल्ला खां हेरीटैज कप हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन मध्य प्रदेश हॉकी और पंजाब पुलिस की टीमों के मध्य पहला मुकाबला अपरांह 2ः30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब पुलिस की टीम ने मध्य प्रदेश हॉकी को 4-1 से परास्त किया। इस मुकाबले में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी बलविन्दर सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि दूसरा मुकाबला इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें 2-2 से बराबरी पर रही। इस मैच में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह प्लेयर ऑफ दी मैच रहें। विस्तृत परिणाम निम्नानुसार हैः-
पहला मुकाबला – मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध पंजाब पुलिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज 2ः30 बजे पहला मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध पंजाब पुलिस के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी बलबीन्दर सिंह ने मैच के 11वें मिनट में पेनॉल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 17वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी समशेर सिंह ने फील्ड गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर के 36वें मिनट में मध्य प्रदेश हॉकी के खिलाड़ी शॉन ग्लैडविन ने फील्ड गोल कर अपनी टीम का स्कोर 2-1 कर दिया। इसी क्वार्टर के 45वें मिनट में पंजाब पुलिस के खिलाड़ी अर्शदीप सिंह ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिलायी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर के 54वें मिनट में अर्शदीप सिंह ने एक फील्ड गोल कर अपनी टीम को 4-1 से विजय दिलायी। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच बलविन्दर सिंह रहे। उन्हें पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
दूसरा मुकाबला – इंडियन ऑयल विरूद्ध सीएजी प्रतियोगिता के अंतर्गत आज दूसरा मुकाबला इंडियन ऑयल और सीएजी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले के पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के दूसरे क्वार्टर के 20वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी रघुनाथ ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायीं। इसी क्वार्टर के 29वें मिनट में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह ने पेनॉल्टी कार्नर को गोल में बदल का अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच के चौथे और अंतिम क्वार्टर में सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह ने पेनॉल्टी स्ट्रोक को गोल में बदल कर अपनी टीम को 2-1 से बढ़त दिलायी। इसी क्वार्टर के 55वें मिनट में इंडियन ऑयल के खिलाड़ी तलविन्दर सिंह ने एक फील्ड गोल का अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर ला दिया। इसके पश्चात दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ। इस मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच सीएजी के खिलाड़ी चंदन सिंह रहे। उन्हें पांच हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया।
23 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले : 23 मार्च को पहला मुकाबला सेन्ट्रल सेक्रेटीएट विरूद्ध आर्मी इलेवन, 12ः30 बजे, दूसरा मुकाबला एम.पी. हॉकी अकादमी विरूद्ध आर्मी ग्रीन, अपरांह 2ः30 बजे तथा तीसरा मुकाबला मध्य प्रदेश हॉकी विरूद्ध इंडियन रेल्वें 4ः30 बजे खेला जायेगा।

Related posts

क्या खत्म हो रहा है कोहली ‘युग’, टेस्ट कप्तानी भी खतरे में? BCCI ने यूं कतर दिए पर

Pradesh Samwad Team

48वें पायदान पर रहा भारत, पाकिस्तान समेत दूसरे पड़ोसी देश तोक्यो ओलिंपिक में कहां खड़े

Pradesh Samwad Team

महिला वर्ग में केन्द्रीय सचिवालय तथा पुरूष वर्ग में आरऐसबी इन्दोर ने जीता अखिल भारतीय सिविल सेवा हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

Pradesh Samwad Team