23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने फेंका 12 गेंदों वाला ओवर

क्रिकेट में एक ओवर 6 गेंदों का होता है. लेकिन भारत (India Women) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेट टीम की ओर से एक ओवर ऐसा डाला गया, जिसमें 12 गेंदें फेंकी गई. अब आप सोच रहे होंगे कि 12 गेंदों वाले इस ओवर की स्क्रिप्ट आखिर लिखी कैसे गई. तो ऐसा अंपायर की गलती या भूल से नहीं बल्कि खुद गेंदबाज की गलती से हुआ. ऐसा हुआ गेंदबाज के दिशाहीन होने के चलते. अब जब चार बार में एक गेंद पूरी होगी तो ओवर तो मैराथन होगा ही. कुछ वैसा ही नजारा ऑकलैंड के ईडन पार्क (Eden Park) पर देखने को मिला, जहां एक ओवर 12 गेंदों का फेंका गया.
अब जरा 12 गेंदों वाले इस ओवर की खासियत जानिए. इसमें कोई नो बॉल नहीं रहीय बस 6 गेंदें वाइड फेंकी गई. यानी उतनी जितने का एक ओवर हो जाता है. वहीं गेंदबाज ने 4 वाइड तो सिर्फ ओवर की आखिरी गेंद को फेंकने में डाल दी.
ऑस्ट्रेलिया का 12 गेंदों वाला ओवर : ऑस्ट्रेलिया की ओर से डाला गया ये लंबा ओवर भारतीय पारी का 12वां ओवर रहा. इस ओवर को एलिस पेरी ने डाला, जो कि मैच में उनका पहला ओवर था. उन्होंने अपने ओवर की शुरुआत पहली गेंद पर कोई रन नहीं देकर की. इसके बाद दूसरी गेंद उन्होंने पहले वाइड डाली और फिर चौका दिया. तीसरी गेंद फिर वाइड डाली और सिंगल दिया. चौथी गेंद पहले फिर वाइड डाली और कोई रन नहीं दिया. इसके बाद 5वीं गेंद पर सिंगल दिया. जबकि छठी और आखिरी गेंद डालने के लिए उन्होंने पहले 3 वाइड फेंक दी.
भारत ने 12 गेंदों पर बटोरे 16 रन : एलिस पेरी के इस एक ओवर से भारत ने 2 चौके के साथ कुल 16 रन बटोरे. पेरी ने मैच का 12वां ओवर 12 गेंदों का फेका. इसके बाद उन्हें मुकाबले में 33वें ओवर पर गेंदबाजी पर लगाया गया जब मिताली और यास्तिका की जोड़ी टूट गई. भारत के खिलाफ अपना पहला ओवर 6 वाइड समेत 12 गेंदों का फेंकने वाली एलिस पेरी ने इससे पहले टूर्नामेंट में 75 फीसद गेंदें डॉट डाली थी.
भारतीय टीम टॉस हारकर मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है. भारत की शुरुआत खराब रही. उसके दोनों ओपनर 30 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गईं. लेकिन, उसके बाद मिताली राज और यास्तिका भाटिया नेे बेहतरीन साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 158 गेंदों पर 130 रन की साझेदारी हुई.

Related posts

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट बालक वर्ग ‘U’ 23 दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

द. अफ्रीका ने किया वनडे टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज को मिली जगह

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 वैभव के दोहरे प्रदर्शन से स्वदेश सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team