भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के आरएनटीयू स्पोर्ट्स क्लब द्वारा मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में आज फाइनल मैच खेला गया। मध्य प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन में देश भर की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों द्वारा भागीदारी की गई। जिसमें प्रमुख रुप से मुख्य प्रायोजकों के रूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी, मैक्जिम, सांची दुग्ध संघ सहित 25 सहप्रायोजकों की भागीदारी शामिल है। आज खिताबी मुकाबला एस पी एल गुरुग्राम हरियाणा और बीएमसीसी भोपाल के मध्य खेला गया। बीएमसीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। एसपीएल गुरुग्राम हरियाणा के बल्लेबाज लक्ष्य कुंद्रा के 15 गेंद पर 41 रन, यश जून के नाबाद 7 गेंद पर 22 रन और भरत शर्मा के 14 गेंद पर 16 रन की मदद से 10 ओवर में आठ विकेट पर 121 रन बनाए। बीएमसीसी के गेंदबाज सलमान ने 2 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट, रिजवान ने 2 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट और संदीप सिंह ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरे बीएमसीसी के बल्लेबाज अरबाज कुरेशी के 20 गेंद पर 38 रन मंजूर अली के 12 गेंद पर 27 रन और सलमान के नाबाद 13 गेंद पर 24 रन की मदद से 10 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बनाकर टैगोर टी-10 का खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। एस पी एल गुरुग्राम हरियाणा के गेंदबाज कमल सिंह बैरवा ने 2 ओवर में 27 रन देकर दो विकेट आशीष ने 2 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट और अंकुश नागर ने 2 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। बीएमसीसी ने खिताबी मुकाबला 5 विकेट से जीता। बीएमसीसी के सलमान को दोहरे प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच दिया गया। बीएमसीसी भोपाल को अतिथियों द्वारा विजेता बनने पर 2 लाख का चेक और विनर ट्रॉफी से नवाजा गया। रसपीएल गुरुग्राम हरियाणा को फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल करने पर 1 लाख का चेक और ट्रॉफी से नवाजा गया। द्वितीय रनरअप रहे आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश को पचास हजार का चेक और ट्रॉफी से नवाजा गया। ग्रिट स्पोर्ट्स, एच आर एस और सांची दुग्ध संघ की ओर से क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच के खिलाड़ियों को गिफ्ट हैंपर्स प्रदान किए गए। टैगोर टी-10 के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री ध्रुव नारायण सिंह जी, प्रेसिडेंट बीडीसीए, बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ सुशील सिंह ठाकुर जी, वाइस प्रेसिडेंट बीडीसीए, श्री रजत मोहन वर्मा जी, सेक्रेटरी बीडीसीए, श्री जलज चतुर्वेदी जी, डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स ऑफीसर रायसेन, डॉ राजीव अग्रवाल, प्रेसिडेंट एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मंडीदीप, श्री धारा सिंह नायक के, डीजीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्री संजय लांबा जी, चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, श्री सिद्धार्थ चतुर्वेदी, प्रो चांसलर आरएनटीयू, डॉ विजय सिंह, रजिस्ट्रार आरएनटीयू, डॉ. संगीता जौहरी, प्रो वाइस चांसलर आरएनटीयू ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।
टूर्नामेंट के टाइटल्स- 1. बेस्ट फील्डर का खिताब बीएमसीसी के रिजवान को दिया गया। 2. बेस्ट कैच का खिताब आरएनटीयू के सतीश अहिरवार को दिया गया। 3. बेस्ट विकेट कीपर का खिताब बिहार राइजिंग स्टार के दीपांशु को दिया गया। 4. बेस्ट बॉलर का खिताब एसपीएल गुरुग्राम हरियाणा के अंकुश नागर (9 विकेट) को दिया गया। 5. बेस्ट बैट्समैन का खिताब टैगोर क्रिकेट क्लब के शम्मी दीवान (216 रन) को दिया गया। 6. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के हर्ष राणा (169 रन, 2 विकेट,2कैच) को दिया गया। 7. मैन ऑफ द फाइनल मैच का खिताब बीएमसीसी के सलमान को दिया गया। 8. फेयर प्ले टीम का अवार्ड आरसीसी बनखेड़ी टीम को दिया गया। 9. टैगोर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज दौलत उईके को हैट्रिक लेने के लिए अवार्ड दिया गया।