17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

म.प्र. बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन और रिषभ ने जीता 1-1 रजत तथा आनंद को कांस्य पदक
आनंद यादव और अमन सिंह बिष्ट ने वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालिफाय
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

जार्डन, अम्मान में 27 फरवरी से 14 मार्च, 2022 तक खेली गई एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया। इस एशियन चैम्पियन से आनंद यादव 54 किलोग्राम भारवर्ग और अमन सिंह बिष्ट $92 किलोग्राम भारवर्ग ने नवम्बर, 2022 में स्पेन में होने वाली वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाय कर लिया है।
खेल मंत्री ने दी बधाई : बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी आनंद यादव ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुवली बुरिबोव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 3-2 से जीत लिया। परन्तु उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज ने प्रोटेस्ट किया और रिव्यू बाउट को देखने के बाद फैसले को पलट दिया गया तथा आनन्द यादव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। म.प्र. राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन सिंह बिष्ट ने $92 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के टिम ओफेपोटाशोव पर 4-0 से जीत दर्ज कर फायनल में प्रवेश किया और फायनल में जार्डन के मुक्केबाज सैफ अल-रावशदेह से 1-4 से मैच गंवाकर रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के मुक्केबाज रिषभ सिंह सिकरवार ने 80 किलोग्राम भारवर्ग के सेमी फायनल में कर्गिज़स्थान के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर फायनल में प्रवेश किया और रजत पदक जीता। उक्त खिलाड़ी बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक श्री रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।

Related posts

कानपुर टेस्ट में भारत की जीत पक्की? समझे विश्लेषण

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय (वुडबॉल) प्रतियोगिता के लिए मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भोपाल की टीम भोपाल से रवाना

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team