17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

दो दिवसीय वर्चुअल कान्फ्रेंस का आयोजन

सोसायटी ऑफ मिड्वाइफ इंडिया (सोमी) मध्यप्रदेश चैप्टर भोपाल, 9 मार्च “सिनर्जाइग कम्पैशन इन मैटरनल एंड न्यूबोर्न केयर प्रमोटिंग इक्विटी सस्टेबिलिटी एंड क्वालिटी” विषय पर दो दिवसीय वर्चुअल कान्फ्रेंस एम्स भोपाल में दिनांक 08 मार्च व 09 मार्च को आयोजित किया गया। सोसायटी ऑफ मिडवाइफ इंडिया म.प्र. चैप्टर और नर्सिंग कॉलेज एम्स भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि डॉ. दिलीप मावलनकर डायरेक्टर आईआईपीएच गांधी नगर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो माला गोस्वामी फाऊण्डर प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज एम्स भोपाल, डॉ. बी. विद्युल्लथा आई / सी डिप्टी डायरेक्टर नर्सिंग तेलंगाना, डॉ. रथी बालचन्द्रन एडीजी (नर्सिंग) नर्सिंग डिवीजन मिनीस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर अथवा मुख्य वक्ता श्रीमती मिताली अधिकारी प्रेसिडेंट सोमी शामिल हुए। प्रो. डॉ. मजु चुगानी, डॉ. उषा उकांडे, श्रीमती शीतल सेमसम, डॉ. ज्योति सरीन, डॉ. आशा पी शेटटी, डॉ. पारूल दत्ता आदि नर्सिंग के विषय विशेषज्ञ ने समानता, स्थिरता, गुणवत्ता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए दयालु मातृ और नवजात देखभाल के सम्बंध में अपना विचार साझा किया तथा तकनीकीयों से अवगत कराया। कान्फ्रेंस में ई-कॉन्सेप्ट पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Related posts

राजपति मिश्रा स्मृति ऑल इंडिया ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट-2022

Pradesh Samwad Team

द.अफ्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य महिला हॉकी अकादमी की छह जूनियर खिलाड़ियों का 32 कोर ग्रुप के लिए जूनियर इंडिया कैंप में चयन

Pradesh Samwad Team