17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय सेमीनार का आयोजन

भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के अंर्तगत एल.एन. आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय तथा आरोग्यभारती एवं ओजस फाउण्डेशन के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृ़द्धावस्था जनित रोग एवं वृद्धावस्था में पोषक आहार के विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे देश के प्रतिष्ठित संस्थानो के विद्धवानो एवं आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा विविध विषयो पर उद्बोधन एवं व्याख्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम दिवस सेमिनार का उद्घाटन एवं शुभारंभ श्री अशोक वार्ष्णेय (संगठक सचिव) एवं श्री डॉ. मधुसूदन देशपाण्डे अध्यक्ष ओजस फाउण्डेशन द्वारा किया जाएगा।
जिसमें मुख्य उपस्थिति के रूप में एलएनसीटी ग्रुप के चांसलर श्री जे. एन. चौकसे एवं प्रोचांसलर एव सेक्रेटरी श्री डॉ. अनुपम चौकसे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री धर्मेन्द्र गुप्ता कुलपति श्री डॉ. नरेन्द्र थापक , डारेक्टर एलएन आयुर्वेद कॉलेज श्री डॉ. विशाल शिवहरे प्राचार्य श्री डॉ. सपन जैन एवं डॉ. दुर्गा प्रसाद डॉ. हर्षला शर्मा डॉ. अमिता सिंह समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्रओ की उपस्थिति होगी।
यह सेमीनार कार्यक्रम लगातार 4-5 एवं 6 मार्च तक चलता रहेगा इस कार्यक्रम में आयुर्वेद के अनेको शिक्षाविदो द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। मुख्य रूप से औषधिय पौधे का वितरण एवं 60 वर्ष की आयु वाले नागरिको को ’’आयुरक्षा कीट तथा बाल रक्षा कीट’’ का निःशुल्क वितरण का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से श्री डॉ. मनोज नासेरी एडवाइजर आयुर्वेद गवर्नमेंट ऑफ इंडिया श्री डॉ. बी.एस प्रसाद अध्यक्ष एनसीआईएसएम तथा श्री डॉ. उमेश शुक्ला प्राचार्य पं. खुशी लाल शर्मा भोपाल श्री डॉ. पवन गोढ़तवार प्रोफेसर एनआईए जयपूर डॉ. मृत्युजय शर्मा डॉ. अरूणा ओझा मुख्य वाक्ता के रूप में अपना व्याख्यान देंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के तृतीय दिवस पुरस्कार वितरण एवं ‘‘कोविड वारियर्स’’ का सम्मान एवं समापन कार्यक्रम का होगा जिसमे मुख्य रूप से वैद्य तपन कुमार तथा डॉ. महेश व्यास आयुर्वेद एम्स दिल्ली तथा डॉ. विनायक तायडे एवं डॉ. के. के. शर्मा एवं डा.ॅ जयशंकर मूड़ इनकी उपस्थिति एवं व्याख्यान दिया जाएगा

Related posts

जो रूट के हैटट्रिक शतक से इंग्लैंड मजबूत, भारत पर ली 345 रनों की भारी भरकम बढ़त

Pradesh Samwad Team

म.प्र.राज्य कुश्ती अकादमी के लिए फायनल चयन ट्रायल हुए सम्पन्न

Pradesh Samwad Team

कर्नल सी के नायडु मेंस अंडर 25 प्रतियोगिता 2021-22 हेतु मध्यप्रदेश टीम घोषित राहुल चंद्रोल बने कप्तान

Pradesh Samwad Team