29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता
मनु व्यास-राजेश गुप्ता, गिरीश-राजीव की जोडी फाइनल में

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के 50$ वर्ग का फाइनल मनु व्यास-राजेश गुप्ता व गिरीश-राजीव सक्सैना की जोडी के मध्य खेला जायेगा। 55$ वर्ग में डॉ शैलेन्द्र बागरे-विवेक तत्ववादी, राकेश जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा, साजी थामस-टी सेमुअल, मनोज गुप्ता-सिसोदिया की जोडियों ने सेमीफायनल में प्रवेश कर लिया। स्पर्धा का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोटर्स क्लब द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में स्पर्धा के 50$ वर्ग के सेमीफाइनल में मनु व्यास-राजेश गुप्ता की जोडी ने कुलवंत पुरी-भरत बंछोर को थोडा संघर्ष के उपरांत सीधे गेमों में 21-8, 21-13 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में गिरीश मनचंदा-राजीव सक्सैना की जोडी ने कडे संघर्ष में डॉ शैलेन्द्र बागरे-मुकेश सिंह को 21-9, 21-19 से परास्त कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। स्पर्धा के 55$ वर्ग में शीर्ष वरीय जोडी विवेक तत्ववादी-डॉ शैलेन्द्र बागरे ने लक्ष्मीनारायण-पियूष भटनागर को 21-8, 23-21 से राकेश जोशी-शैलेन्द्र सिन्हा ने अनिल कपूर-जीएस जुनेजा को 21-5, 21-10 से तथा साजी थामस-टी सेमुअल ने रबीन्द्र सिंह-सुनील देसाई को कांटे के मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-19 तथा मनोज गुप्ता-सिसोदिया ने पवन जैन-विपिन माहेश्वरी को कश्मकशपूर्ण मुकाबले में 21-17, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
आज खेले गए अन्य मैचों के परिणाम- पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल जयंत-तनवीर सिंह विवि पुनीत-राहुल मनचंदा 21-13, 21-11, अंकित श्रीवास्तव-चिराग खान विवि अतुल-रवि राय 21-9, 21-19, आशीष प्रधान-विजेन्द्र निकुम विवि करण-मोहित 21-11, 22-20.
बालक एकल अंडर-15 – इशान पंत विवि रितेश शाक्य 15-3, 13-3, सौरभ माहेश्वरी विवि अबीर शर्मा 15-6, 15-8, विवान प्रताप सिंह विवि तनय 15-11, 15-9, रित्विक साहू विवि अनिकेत चौरसिया 15-9, 15-6, धीरेन्द्र कुशवाहा विवि रचित 15-4, 15-6, शौर्यमान महाजन विवि अधिराज 15-7, 14-15, 15-6 बालक अंडर-13 एकल : विवान प्रताप सिंह विवि मौलिक शर्मा 15-1, 15-3, प्रांजय सचान विवि ओम आर्य 15-10, 15-6, हर्षित दास विवि अर्णव खट्टर 9-15, 15-5, 15-6, मनोमय यादव विवि नुरेज अहमद 15-1, 15-4, अमिताव मिश्रा विवि विरांश घारू 15-6, 15-13, बालिका अंडर-13 एकल : अदिति विवि जीवल अग्रवाल 15-11, 15-9, आराध्या मिश्रा विवि मिलय शर्मा 15-13, 15-9, जसकीरत कौर विवि सृष्टि 15-7, 15-3, आयुष्का आर्या विवि कृषा सुराना 7-15, 15-8, 15-13, कृतिका पाठक विवि आरना सिंह 15-5, 15-6, रेशमिता साई श्री विवि केरन रिचर्ड 15-8, 15-11, कृपा माहेश्वरी विवि रागा सिंह 15-3, 15-7

Related posts

रोहित ने कहा है कि समय ही बतायेगा कि एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार का आगे आने वाले समय में क्या असर रहता है

Pradesh Samwad Team

रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को मिली टेस्ट टीम में जगह

Pradesh Samwad Team

युवराज सिंह का खुलासा – कैसे सचिन तेंदुलकर का समर्थन करने के कारण उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी गंवानी पड़ी

Pradesh Samwad Team