23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

3rd DEAF के एफ सी इंटर जोन क्रिकेट प्रतियोगिता
नॉर्थ जोन बना चैंपियन फाइनल मुकाबले में साउथ जोन को 50 रनों से हराया l

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय स्थित खेल मैदान पर आयोजित केएफसी थर्ड वनडे नेशनल जोनल क्रिकेट चैंपियनशिप डेफ में आज फाइनल मुकाबला नार्थ जोन और साउथ जोन के बीच खेला गया जिसमें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नार्थ जोन की टीम ने विकी के 45 और वीरेंद्र के 29 रनों के सहारे 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए । साउथ जोन की ओर से सुदर्शन और पृथ्वी ने 2-2 विकेट लिए। 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ जोन की टीम महज 18.1 ओवरों में 121 रनों पर ऑल आउट हो गई । नॉर्थ जोन की ओर से आकाश ने 4 विकेट लिए। इस प्रकार यह मैच नॉर्थ जोन की टीम ने 50 रनो से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया और चैंपियन बना l पुरस्कार वितरण अब्दुल्ला हुसैन डायरेक्टर अमलतास इंडिया लिमिटेड, आतिफ खान, सुमित जैन वाईस प्रेसिडेंट इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन, देवदत्त बघेल कोच भारतीय डेफ क्रिकेट टीम, आदि उपस्थित थे। जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कियाl यह रहे सर्वश्रेष्ठ:- 1. मैन ऑफ द मैच फाइनल- आकाश सिंह नॉर्थ जोन 2. बेस्ट बैट्समैन- वीरेंद्र सिंह नॉर्थ जोन 3. बेस्ट बॉलर- राहुल रघुवंशी वेस्ट जोन 4.मैन ऑफ द सीरीज- साईं आकाश साउथ जोन 5.उपविजेता- साउथ जोन 50,000 नगद।

  1. विजेता- नार्थ जोन – 1 लाख नगद ।

Related posts

2024 ओलिम्पिक में शामिल ब्रेक डांस ‘ब्रेकिंग’ खेल हेतु मध्यप्रदेश में अकादमी बनाने पर विचार – खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

बदकिस्मत एजाज पटेल: पूरी टीम इंडिया को अकेले समेटा, फिर भी न्यूलीलैंड ने किया बाहर

Pradesh Samwad Team

बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच

Pradesh Samwad Team