23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

कनाडा में खत्म हुआ ‘आपातकाल’, ट्रक ड्राइवरों के विरोध को कुचलने के लिए PM जस्टिन ट्रूडो ने किया था लागू

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को ओटावा में ट्रक ड्राइवरों के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शनों को हटाने और अमेरिका की सीमा पार करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आपातकालीन शक्तियों को रद्द कर दिया. उन्होंने इस दौरान कहा कि अब संकट खत्म हो गया है. कनाडा में वैक्सीनेशन को लेकर ट्रक ड्राइवरों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इस वजह से ट्रूडो समेत उनके परिवार को एक गुप्त स्थान पर ले जाने की नौबत तक आ गई थी. ऐसे ही प्रदर्शन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिले थे. वहीं, फ्रांस में भी लोगों द्वारा कनाडा जैसे प्रदर्शन की तैयारी की गई थी.
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने न्यूज कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज, हम इस बात की पुष्टि करने के लिए तैयार हैं कि स्थिति अब आपात स्थिति नहीं है. इसलिए, सरकार आपात स्थिति अधिनियम के इस्तेमाल को समाप्त कर देगी.’ उन्होंने कहा, ‘खतरा अभी भी बना हुआ है, लेकिन ये बहुत अधिक नहीं है. हमें विश्वास है कि मौजूदा कानून और उपनियम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त हैं.’ बहुत ही कम बार इस्तेमाल हुई इन शक्तियों को नौ दिन पहले ही लागू किया गया था. इन शक्तियों की अंतिम स्वीकृति पर अभी भी सीनेट में बहस चल रही है, लेकिन ट्रूडो ने इस बीच की इन्हें खत्म करने का ऐलान किया है.
बॉर्डर क्रॉसिंग को खोला गया : रविवार को पुलिस ने कनाडा की राजधानी ओटावा से आखिरी बड़े वाहन को हटाया और उसे बाहर ले जाया गया. इससे पहले दो दिनों तक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई की. लगभग 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया और दर्जनों वाहनों को जब्त किया गया. प्रधानमंत्री के फैसले के बाद कई सारे बॉर्डर क्रॉसिंग को भी खोल दिया गया है. इनके बंद होने की वजह से लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा था. कई हफ्तों से कनाडा में हजारों प्रदर्शनकारियों द्वारा जताए जा रहे विरोध के चलते देश अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में छाया हुआ था. कनाडा द्वारा आपातकाल शक्तियों को लागू करने के लिए उसकी आलोचना भी की गई थी.
क्यों हो रहे थे कनाडा में प्रदर्शन? : दरअसल, अमेरिका के साथ सीमा पार माल का ट्रांसपोर्ट करने वाले ड्राइवरों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया गया था. इसे लेकर ट्रक ड्राइवरों में गुस्सा था, जिसने प्रदर्शन का रूप अख्तियार कर लिया. सबसे जबरदस्त प्रदर्शन राजधानी ओटावा में देखने को मिले. ट्रक ड्राइवरों और उनके समर्थकों ने कनाडा में विंडसर और अमेरिका के डेट्रॉइट शहर के बीच एक पुल सहित कई सीमावर्ती क्रॉसिंगों को कई दिनों तक ब्लॉक कर दिया था. इस वजह से ऑटोमोबाइल निर्माण सहित इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण एक प्रमुख ट्रेड रूट ब्लॉक हो गया. कुछ लोगों ने इस दौरान सभी कोविड नियमों को हटाने की मांग भी की.

Related posts

इमरान ने बाजार में विदेशी सरकारों से मिले उपहार बेचे – पीएमएल-एन प्रवक्ता

Pradesh Samwad Team

डूरंड रेखा विवाद पाकिस्तान के लिए बना अस्तित्व व चिंता का मुद्दा

Pradesh Samwad Team

चिकित्सा सहायता की पहली खेप पहुंचाई काबुल

Pradesh Samwad Team