17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

9th इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता : युआईटी आरजीपीवी और आईईएस कॉलेज ने जीत से की शुरुआत

खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित 9वा इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में आज
का पहला मुकाबला त्रुबा कॉलेज और आईईएस कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें आईईएस कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 111 रन बनाए जिसमे प्रणव राय ने 17 गेंदों में 22 एवं अभिषेक कुमार ने 25 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया त्रुबा कॉलेज की ओर से ऋतिक एवं वैष्णव ने 3-3 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी त्रुबा कॉलेज 14.4 ओवर में 71 रन ही बना सकी जिसमे अरशद ने 33 गेंद में 29 एवं अमन ने 21 गेंद में 10 रन का योगदान दिया। आईईएस कॉलेज की ओर से आदित्य मालवीय ने 4 एवं प्रणव राय ने 3 विकेट प्राप्त किया। इस प्रकार आईईएस कॉलेज कॉलेज ने यह मुकाबला 40 रन से जीत लिया। इस मैच के मन ऑफ द मैच आदित्य मालवीय रहे। दिन का दूसरा मुकाबला युआईटी आरजीपीवी ओर बंसल कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे बंसल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन बनाए जिसमे शिवांश ने 47 गेंदों में 41 एवं अकवर ने 16 गेंदों में 18 रन का योगदान दिया। युआईटी आरजीपीवी की ओर से हर्ष तिवारी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए बाद में बल्लेबाजी करने उतरी युआईटी आरजीपीवी की टीम ने निर्धारित लक्ष्य 13.2 ओवर में 105 बना कर हासिल कर लिया। जिसमे ऍमडी कोसर ने 28 गेंदों में 48 एवं ऋषि ने 23 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया बंसल की ओर से प्रशांत शिवांश ने 2-2 विकेट लिया। इस प्रकार युआईटी आरजीपीवी की टीम ने यह मुकाबला 4 विकमेट से जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच ऍमडी कोसर रहे। दोनों ही मैन ऑफ़ द मैच खिलाडियों को आज के मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाडी श्री जेपी यादव द्वारा को ट्राफी प्रदान की गई।

Related posts

ग्वालियर संभाग : रोमांचक मुकाबके मैं तानसेन क्लब 6 रन से विजयी

Pradesh Samwad Team

द.अफ्रीका ने जीता पहला वनडे, भारत को 31 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

रोहित के बाद पुजारा और कोहली की बेजोड़ बैटिंग, तीसरा दिन रहा भारत के नाम

Pradesh Samwad Team