पुलिस जिम्नेशियम हॉल में खेली जा रही 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के अंतर्गत 40 वर्ष वर्ग का खिताब अमित साहू ने प्रसन्न हलदे को सीधे गेमों में 21-10, 21-16 से परास्त कर जीत लिया। बालिका अंडर 15 में गरिमा सप्रे और अंडर 11 में अन्विता माहेश्वरी ने फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता लाल परेड ग्राउन्ड स्पोटर्स क्लब द्वारा आयोजित की जा रही है। 40 वर्ष वर्ग के खिताबी मुकाबले में तीसरी वरीयता धारी अमित साहू ने प्रसन्न की गलतियों का लाभ उठाते हुए पहला गेम 21-10 से जीता। दूसरे गेम में प्रसन्न से कुछ अच्छा खेल दिखाते हुए मैच में वापसी करने का प्रयत्न किया, लेकिन अमित से सधे हुए स्मैश व सटीक रिटर्न से अंक बनाते हुए थोडा संघर्ष के उपरांत 21-16 से गेम जीतकर खिताबी जीत दर्ज की। बालिका अंडर 15 सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय गरिमा सप्रे ने पहला गेम हारने के बाद आरोही शर्मा को 17-21, 21-13, 21-10 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा। पहला गेम हारने के बाद गरिमा ने सटीक ताकतवर स्मैश व नेट पर अच्छे प्लेसमेंट से अंक बनाकर मैच अपने पक्ष में किया। सबसे छोटे आयु वर्ग अंडर 11 बालिका वर्ग में अन्विका माहेश्वरी ने पूरी प्रतियोगिता में अपने उत्कृष्ट खेल को जारी रखते हुए एस श्रीमन को 21-15, 21-17 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
आज खेल गए अन्य मुकाबलों के परिणाम- बालक एकल अंडर 17 क्वार्टर फाइनल : धीरेन्द्र कुशवाहा विवि भविष्य आचार्य 21-11, 21-12, बालक अंडर 15 एकल क्वार्टर फाइनल : इशान पंत विवि हनी सेठिया 21-3, 21-6, विवान प्रताप सिंह विवि अभिषेक 18-21, 21-17, 21-19, तेजस वार्ष्णेय विवि शौर्य दांगी 21-11, 21-18, बालक अंडर 13 एकल क्वार्टर फाइनल : विवान प्रताप विवि प्रांजय सचान 21-16, 21-13
हर्षित दास विवि अमिताव मिश्रा 21-14, 21-18, मधुसूदन विवि आलौकिक सुहाने 21-11, 21-16, ओम सोनी विवि आयुष पंजियारा 21-23, 21-18, 21-13, बालक अंडर 11 एकल क्वार्टर फाइनल : मनोमय यादव विवि नेवहान रामचंदनानी 21-5, 21-5, विहान जैन विवि दैविक बतरा 21-15, 21-10, मो. अरहान विवि ओम आर्या 24-22, 18-21, 21-12, लव नायक विवि अभिनव आर्य 21-15, 19-21, 21-12, बालिका अंडर 15 एकल क्वार्टर फाइनल : त्रिशा चक्रवर्ती विवि राधा भोंदकर 21-12, 21-1, अपूर्वा पाली विवि सिद्धी सोनी 21-16, 21-13,अदिति पाली विवि प्रांशी शर्मा 21-13, 21-18,
बालिका अंडर 13 एकल क्वार्टर फाइनल : अदिति मत्ता विवि आराध्या मिश्रा 21-6, 21-10, जसकीरत कौर विवि प्रेक्षा भाटिया 21-10, 21-8, कृतिका पाठक विवि आयुष्का आर्य 21-11, 21-12, कृपा माहेश्वरी विवि रेश्मिका 21-4, 21-8, बालक युगल अंडर 15 क्वार्टर फाइनल : आयुष पंजियारा-अधिराज विवि हनी सेठिया-मनकीरत 18-21, 21-14, 21-7, तनुष साहू-विवान प्रताप विवि अभिषेक आनंद-सिदक सिंह 19-21, 21-19, 21-14
next post