18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता प्रारंभ : रवि गुप्ता-संजय दुबे की जोडी क्वार्टर फाइनल में पहुॅची

संचालक खेल रवि गुप्ता-प्रमुख सचिव संजय दुबे की जोडी ने जेपी नारंग-मनीष गुप्ता को एक संघषपूर्ण मुकाबले में 12-15, 15-11, 15-9 से पराजित कर 8वीं लाल परेड ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के पुरूष युगल 50$ वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का आयोजन लाल परेड ग्राउन्ड स्पोर्ट्स क्लब द्वारा स्थानीय पुलिस जिम्नेशियम हॉल, जहॉगीराबाद में किया जा रहा है। 50$ पुरूष युगल में रवि गुप्ता-संजय दुबे की जोडी पहला गेम 12-15 से हार गई। दूसरे गेम में उन्होनें पलटवार करते हुए अच्छे तालमेल के साथ 15-11 से जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गेम में विजेता जोडी ने तगडे स्मैश व नेट पर अच्छा खेल दिखाकर 15-9 से गेम व मैच जीतकर अंतिम आठ में जगह बनाई। पुरूष एकल वर्ग में शीर्ष वरीय आशीष प्रधान, दूसरी वरीयता वाले अक्षय पांचाल, चौथी वरीयता धारी करण यादव, हार्दिक कुमार, चिराग खान, शिवेन्द्र चौहान, अग्निश्वर मुखर्जी क्वार्टर फाइनल में पहुॅच गए। पुरूष एकल 35$ में अशोक, सौरभ चक्रवर्ती, संदीप राणा व मोहित शाह ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज खेले गए मैचों के परिणाम- पुरूष एकल- आशीष प्रधान विवि अमित 15-4, 15-9, अक्षय पांचाल विवि यश कपूर 15-5, 15-1, करण यादव विवि प्रखर मित्तल 15-5, 15-9, हार्दिक कुमार विवि जसदीप सिंह 15-11, 15-13, चिराग खान विवि अश्विन सिंह 15-9, 15-4, शिवेन्द्र चौहान विवि देवाशीष नेमा 15-12, 15-3, अग्निश्वर मुखर्जी विवि जलज सिसौदिया 15-6, 15-8, पुरूष एकल 35$ क्वार्टर फाइनल : अशोक विवि रोहित 13-21, 23-21, 21-18, सौरभ विवि निशांत 21-11, 21-14, मोहित शाह विवि प्रवीण बरथरे 22-20, 11-21, 21-17, पुरूष युगल 35$ क्वार्टर फाइनल : धीरेन देसाई-रविन्दर चावला विवि कौस्तुभ-संदीप राणा 21-5, 21-11, कमल कोटवानी-साई कृष्णा थोटा विवि निमिष-नीशू अग्रवाल 21-6, 21-8, अमित बिन्दल-विजेन्द्र निकुम विवि पुष्पेन्द्र सिंह-रोहित 21-19, 15-21, 21-18, पुरूष एकल 40$ क्वार्टर फाइनल : विवेक घारू विवि जुबेर इब्राहिम 21-16, 21-4, प्रसन्न हलदे विवि इंद्रमनी कुशवाहा 21-18, 21-13
मुकेश पटवा विवि सुबीर 21-7, 21-10, अमित साहू विवि अनुराग 21-19, 21-11, पुरूष एकल 45$ क्वार्टर फाइनल : दिनेश नागिया विवि प्रभु मोखा 21-18, 21-15, रजनीश मारन विवि कमल कोटवानी 18-21, 21-11, 21-12, मो. अजहर विवि अजय पिल्लई 21-23, 21-15, 21-11

पुरूष युगल 45$ : रवि गुप्ता-कुलवंत पुरी विवि जयप्रकाश गंगवानी-लोकनारायण पटले 15-3, 14-15, 15-6

पुरूष एकल 50$ क्वार्टर फाइनल
लक्ष्मीनारायण विवि मनोज गुप्ता 21-14, 21-14
बीके सोनी विवि कमलेश राठौर 21-14, 21-12

पुरूष युगल 50$ क्वार्टर फाइनल
डॉ शैलेन्द्र बागरे-मुकेश सिंह विवि हबीब हुसैन-मो. युसुफ 21-13, 21-11

पुरूष युगल 55$ क्वार्टर फाइनल
डॉ शैलेन्द्र बागरे-विवेक तत्ववादी विवि लक्ष्मीनारायण-पियूष भटनागर 21-8, 23-21

पुरूष युगल 60$ क्वार्टर फाइनल
राजेश नागल-शैलेन्द्र सिन्हा विवि एसके सोनी-एसके विश्नोई 21-8, 21-17
केएस सिसोदिया-एसके सिन्हा विवि अनिल कपूर-जीएस जुनेजा 21-15, 21-18
एमके डे-राजीव शुक्ला विवि डॉ अश्विनी स्याल-जी शेखर 21-17, 21-10

Related posts

वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का कमाल, कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team

अपने पांव जमीन पर ही रखें… NZ सीरीज फतह के बाद गुरु द्रविड़ का टीम को मंत्र

Pradesh Samwad Team