15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैम्पियनशिप, नई दिल्ली, शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते रजत और कांस्य पदक

मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 में एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। दिल्ली में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक एक स्वर्ण सहित कुल छह पदक अपने नाम कर लिए है। चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है।
दिल्ली में खेली जा रही चैपियनशिप में 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर मेन टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। टीम में उदित जोशी, गुरमान सिंह और हरिओम चावड़ा शामिल है। वहीं, 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर मेन सिविलियन टीम ने कांस्य पदक पर निशाना साधा। इस टीम में मप्र अकादमी के यशराज यादव, उदित जोशी और हरिओम चावड़ा शामिल रहे। मप्र अकादमी के खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस चैंपियनशिप में उदित जोशी ने स्वर्ण और एक रजत, टीम इवेंट में उदित जोशी, हरिओम, अक्शद तांबे की तिकड़ी ने कांस्य, टीम इवेंट उदि, हनी जाट, हरिओम की टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।

Related posts

68वी राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

Pradesh Samwad Team

दो खेल प्रतिभाएं नेपाल रवाना

Pradesh Samwad Team

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22
इंदौर संभाग की टीम ने जबलपुर संभाग को एक पारी और 12 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया

Pradesh Samwad Team