मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 64वीं राष्ट्रीय पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप-2021 में एक रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। दिल्ली में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक एक स्वर्ण सहित कुल छह पदक अपने नाम कर लिए है। चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 18 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है।
दिल्ली में खेली जा रही चैपियनशिप में 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर मेन टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। टीम में उदित जोशी, गुरमान सिंह और हरिओम चावड़ा शामिल है। वहीं, 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर मेन सिविलियन टीम ने कांस्य पदक पर निशाना साधा। इस टीम में मप्र अकादमी के यशराज यादव, उदित जोशी और हरिओम चावड़ा शामिल रहे। मप्र अकादमी के खिलाड़ी मुख्य प्रशिक्षक श्री जसपाल राणा के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले इस चैंपियनशिप में उदित जोशी ने स्वर्ण और एक रजत, टीम इवेंट में उदित जोशी, हरिओम, अक्शद तांबे की तिकड़ी ने कांस्य, टीम इवेंट उदि, हनी जाट, हरिओम की टीम ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।