29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

6वीं सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता 2021-22 मे मध्यप्रदेश साॅफ्टबेसबाल बालक/बालिका टीम सहभागिता करने के हेतु टीम सांगली महाराष्ट्र रवाना हुई

6वीं सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 13 मार्च 2022 तक सांगली स्टेडियम जिला सांगली (महाराष्ट्र) होना है जिसमें मध्यप्रदेश टीम भी सम्मिलित होगी जिसके लिये मध्यप्रदेश के जिलों से साॅफ्टबेसबाल हेतु उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर मध्यप्रदेश साॅफ्टबेसबाल टीम तैयार की गई जो की टीम आज 3.30 भोपाल रेल्वे स्टेशन से टीम रवाना हुई| बालक/बालिका टीम इस प्रकार है:- बालक वर्ग – अभिषेक बारवे (कप्तान), प्रियंश मालवीय (बुधनी सीहोर), शिवम मिश्रा, जय रायपुरिया, (भोपाल), निलेश यादव, अभिनव, विवेक चौरे, करण यादव, (होशागबद),  कन्हैया श्रीवास्तव, शयम गुप्ता, हर्षित गुर्जर, कृष्णा गुप्ता, जयबेन्द्र कुशवाहा, सनजू कुशवाहा, अजय मल्होत्रा, बानु खाटिक, आयुष सिसोघिया (दतिया), मो. याहिया (शाहडोल), विकास सिंह राजपूत कोच एवं मैनेजर राजेश मांझी बालिका वर्ग 9 सीमा मिश्रा, महिमा चौहान, कृतिका सक्सेना (बुधनी सीहोर), अपेक्षा, मधु अहिवार- कप्तान (भोपाल), अनुष्का साहू, (दतिया) स्मति नामदेव, स्वति सिंह (शाहडोल) आरती साहू, प्रियंका राय (छिंदवाड़ा), ज्योति जयसवाल, मोना सिंह, अभिलाषा शुक्ल(रीवा), रविना जैन, पुजा शर्मा (सागर) मोहिनी आगवाल, कोमल शुल्क (जबलपुर) कोच- लाली जोशी (दतिया), श्री चंद्रभूषण त्रिपाठी (बुधनी सीहोर),
एवं मध्यप्रदेश ए. साॅफ्टबेसबाल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री अलोक खरे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष श्री विनय मल्होत्रा, श्री सी.जे. जायसन, सचिव श्रीमती रीना विश्वकर्मा, श्रीमती शर्मिला बार्रिक, श्री दिनेश टेलर सर जी, दारा खिलाड़ी एवं कोच को 6वी सीनियर राष्ट्रीय साॅफ्टबेसबाल प्रतियोगिता में सहभागिता करने के हेतु हार्दिक बधाई एवं खिलाड़ियों तथा कोच, मैनेजर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Related posts

नीमिबिया ने स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हराया, ट्रंपलमैन की रेकॉर्ड बोलिंग

Pradesh Samwad Team

12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी प्रतियोगिता-2022
} कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें पहूंची सेमी फायनल में
} 16 अप्रैल को खेले जायेंगे सेमी फायनल मुकाबलें } प्रतियोगिता में 15 अप्रैल को विश्राम रहेंगा

Pradesh Samwad Team

U 16 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी ने क्रिकेट क्लब ऑफ भोपाल को और मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने राजगढ़ को हराया

Pradesh Samwad Team