29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

52वी कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 26 से

कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट 26 फरवरी से खेला जाएगा आज कनारा क्रिकेट क्लब विदिशा में 52वी कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध में बैठक आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 26 फरवरी से होने वाली कनारा क्रिकेट टूर्नामेंट 16 टीमें भाग लेंगी।जिसका प्रथम पुरस्कार ₹150000 एवं द्वितीय पुरस्कार ₹100000 होगा जो कि नॉकआउट पद्धति से खेला जाएगा।इस अवसर पर कनारा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष श्री विपिन सराफ जी सचिव श्री संदीप सिंह डोंगर कोषाध्यक्ष श्री बसंत जैन जी श्री बृजेश श्रीवास्तव जी श्री राजेश वर्मा जी श्री राजेंद्र सोनी जी श्री घनश्याम मालवीय जी श्री अजीत भंडारी जी श्री विनय दातार जी श्री राजेंद्र दुबे जी श्री संजय जैन श्री राजेश यादव जी श्री लकी अरोरा जी श्री गुंजन सक्सेना श्री नागेंद्र लोधी एवं क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related posts

इंडियन क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्रकार ग्वालियर में

Pradesh Samwad Team

32वीं राष्ट्रीय सीनियर एवं जूनियर कैनो स्प्रीन्ट चैम्पियनशिप-2022, म.प्र. 24 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य सहित 54 पदकों के साथ बना ओव्हर ऑल चैम्पियन

Pradesh Samwad Team

प्रदेश के मुख्यमंत्री मान. शिवराज सिंह चौहान ने कावेरी ढ़ीमर को 11 लाख रूपये की सम्मान निधि से किया सम्मानित
} कावेरी ढ़ीमर ने हाल ही में सम्पन्न हुई कैनो स्प्रींट चैम्पियनशिप में अर्जित किए थे 7 स्वर्ण पदक }खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने कावेरी को बधाई देते हुए कहा-प्रतिभा को मिला सम्मान

Pradesh Samwad Team