23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

52वी अखिल भारतीय कनारा क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के पूल B का सेमीफाइनल मैच

कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर पर कनारा क्रिकेट क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विदिशा के तत्वाधान में आयोजित 52 वी अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल B का सेमीफाइनल मैच इंडियन नेवी V/S उदयपुर (राजस्थान) के मध्य खेला गया । उदयपुर (राजस्थान) ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । आज के मैच के अतिथि श्री तोरण सिंह दांगी जी जिला पंचायत अध्यक्ष विदिशा श्री श्याम सुंदर शर्मा जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा श्री मनोज कटारे जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा श्री जीवन रजक जी डिप्टी कलेक्टर आदि सभी अतिथियों ने टीमों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उदयपुर (राजस्थान) टीम ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 218 रन बनाएं। उदयपुर (राजस्थान) टीम के बल्लेबाज राजकुमार सैनी ने 61 गेंदों पर 45 रन चंद्रपाल सिंह ने 41 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरे इंडियन नेवी टीम के गेंदबाज पूनम पुनिया विपिन सिंह ने क्रमशः 3 – 3 विकेट व रंजीत दर्जी ने दो विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियन नेवी टीम के बल्लेबाज मोहित राठी ने 51 गेंदों पर 46 रन पूनम पुनिया ने 34 गेंदों में 34 रन बनाएं । गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरी उदयपुर (राजस्थान) टीम के गेंदबाज मोहित जैन रजत छपरवाल ने क्रमशः 4 – 4 विकेट वाह हितेश पटेल निखिल शर्मा ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। इस तरह यह मुकाबला उदयपुर राजस्थान ने 16 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उदयपुर राजस्थान टीम के खिलाड़ी रजत छापरवाल को पार्थ कूलर की तरफ से ₹1000 नगद व शील्ड भारतीय जनता युवा मोर्चा विदिशा के जिला अध्यक्ष श्री देवेश मीणा जी युवा भाजपा नेता श्री उपेंद्र धाकड़ जी ने दिया। कल टूर्नामेंट का फाइनल मैच उदयपुर (राजस्थान) बनाम BCCN सतना के मध्य सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा । कलप्रतियोगिता के फाइनल मैच के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह जी पटेल, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव जी, बासौदा विधायक श्रीमती लीना जैन जी श्री मुकेश टंडन जी उपस्थित रहेंगे ।

Related posts

जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने

Pradesh Samwad Team

Women’s World Cup 2022: बारिश के कारण मैच हुआ रद्द, नहीं निकला नतीजा

Pradesh Samwad Team

युवा कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
सरोजिनी नायडू की खिलाडियों ने महारानी लक्ष्मीबाई की खिलाड़ीयों को 6विकेट से दी शिकस्त } अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस पर मीडिया विभाग युवा कांग्रेस ने महिला क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया

Pradesh Samwad Team