17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

4th डीआरएम् अंडर-16 क्रिकेट प्रतोयोगिता : रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी का आज से आगाज, उदघाटन मुकाबला उड़ान अकादमी और रेलवे युथ ब्लू के मध्य खेला जाएगा

4th डीआरएम अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में स्थानीय रेलवे ग्राउंड पर दिनांक 25 मई से शुरू होगा जिसका उदघाटन श्री ध्रुव नारायण सिंह अध्यक्ष बीडीसीए के द्वारा किया जाएगा इस अवसर पर बीडीसीए की समस्त कार्यसमिति सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कट ऑफ डेट 1सितम्बर 2006 रखी गई है।प्रतियोगिता नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी और 8 टीम को ही प्रवेश दिया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच 35 35 ओवर के खेल जाएंगे। प्रतियोगिता मे बेस्ट बैट्समैन , बेस्ट बौलर, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेटकीपर के अलावा प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया जाएगा।यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ क्रिकेटर और कोच रेलवे युथ क्रिकेट अकादमी श्री नंदजीत सिंह ने बताया कि आयोजन समिति ने सभी क्लब से अनुरोध किया है जो भी इसमे हिस्सा लेना चाहते है वो अपना कंफरमेशन 24 सितम्बर तक देंने की कृपा करें साथ ही सभी क्लबो को यह भी बता दिया गया है कि जिन खिलाडीयो को एमपीसीए द्वारा मेडिकल में ओवर एज कर दिया गया है वह खिलाडी इस स्पर्धा मै हिस्सा नही ले सकेंगे। सभी अकादमी को मैच वाले दिन अपने सभी खिलाडीयो के ओरिजनल डक्यूमेंट और कॉपी लेकर आना अनिवार्य है।

Related posts

क्या 19 साल बाद टीम इंडिया फिर हेडिंग्ले में कर पाएगी कमाल?

Pradesh Samwad Team

सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2022 : म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन कांस्य पदक, अकादमी के तीन खिलाड़ी एशियन गेम्स कैम्प के लिए भारतीय टीम में हुए चयनित

Pradesh Samwad Team

देश को मिला मध्य प्रदेश में दूसरा प्राकृतित केनो सलालम ट्रेक नर्मदा नदी रेहटी जिला सिहोर नहलई घाट, में पहली बार आयोजित नेचरल वाइट वाटर केनो सलालम राष्ट्रीय प्रतियोगिता संम्पन्न प्रतियोगिता में अकादमी के खिलाड़ी ओवर आॅल विनर व मध्य प्रदेश की टीम ओवर आॅल रनर रही

Pradesh Samwad Team