आज खेले गए मैच में पेलीकेन्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 रन बनाए जिसमे हर्षित बिष्ट ने 82, यश शर्मा ने 70, सिद्धांत डोभाल ने 40 और करण ने 38 रन बनाए। पेलीकेन्स क्रिकेट क्लब की तरफ से अर्जुन और परिवेश ने 3 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी पेलिकन्स क्रिकेट क्लब की टीम ने प्रज्ञान के 68, राघव के नाबाद 45, नकुल वर्मा के 39 और परिवेश शर्मा के नाबाद 28 रनों की बदौलत 37.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाकर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। विवेक बालियान और मानव ने 2 2 विकेट लिए। प्रज्ञान शर्मा पेलिकन्स क्रिकेट क्लब को कीमती स्पोर्ट्स मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें बलदेव अरोरा ने पुरुस्कृत किया जबकि शिव नरेश आउटस्टैंडिंग प्लेयर हर्षित बिष्ट आर्यन क्रिकेट क्लब को चुना गया उन्हें श्री इंद्रपाल मग्गो ने पुरुस्कृत किया।