45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज प्लेयर्स इलेवन ने अर्जुन और सनत सांगवान के शतक की मदद से 45 वी लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर्स इलेवन क्लब ने 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 342 रन बनाए जिसमे अर्जुन राप्रिया ने शानदार 167 और सनत सांगवान आतिशी नाबाद 124 रन बनाए। आईपीएल खिलाड़ी ललित यादव ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी नामी गिरामी खिलाडीयो से सुसज्जित एसीसी इलेवन की टीम 32.2 ओवर में 259 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एसीसी इलेवन की तरफ ने वैभव रावल ने 125 रन , यश कोठारी ने 90 रन बनाए जबकि प्लेयर्स इलेवन की तरफ से मयंक मल्होत्रा ने 4 , आईपीएल खिलाड़ी ऋतिक शौकीन ने 3 और यशजीत ने 2 विकेट लिए। अर्जुन रापरिया को मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें गोकुल कौशिक ने पुरूस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर: प्लेयर्स इलेवन क्लब :-40 ओवर में 2 विकेट खोकर 342 (अर्जुन राप्रिया 167, सनत सांगवान 124 नाबाद) ललित यादव 1/31 एसीसी इलेवन :-32.2 ओवर में 259 रन (वैभव रावल 125 यश कोठारी 90 मयंक मल्होत्रा 4/29 ऋतिक शौकीन 3/37 यशजीत 2/39) गोकुल कौशिक [ संस्थापक/कोच खिलाड़ी प्लेयर्स अकादमी ] ने अर्जुन राप्रिया को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया