45 वी अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज मयंक डागर की घातक गेंदबाज़ी से स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी शास्त्री क्रिकेट क्लब ने 23.4 ओवर में 103 रन बनाए जिसमे हितेन दलाल ने 29 और प्रियांश आर्य ने 22 इन बनाए। स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से मयंक डागर ने 4 और प्रिंस यादव ने 3 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब ने शास्वत कोहलिक नाबाद 44 और शिवम गुप्ता के
33 मैन ऑफ द मैच मयंक डागर की घातक गेंदबाजी 4/19, प्रिंस यादव 3/30, सास्वत कोहली नाबाद 44, शिवम गुप्ता 33 रनों की बदौलत 15 ओवर में 3 विकेट खोकर 107 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।
मयंक डागर को शानदार गेंदबाजी के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें श्री नरेश सचदेवा (स्पोर्ट्स मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड के पूर्व निदेशक) ने पुरूस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर : एलबी शास्त्री – 23.4 ओवर में 103 ऑलआउट। हितेन दलाल 29, प्रियांश आर्य 22, मयंक डागर 4/19, प्रिंस यादव 3/30
स्पोर्टिंग क्लब – 15 ओवर में 107/3 शास्वत कोहली नाबाद 44, शिवम गुप्ता 33
previous post