18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

32वीं कयाकिंग एवं केनोइंग राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संम्पन्न। मध्य प्रदेश अकादमी ओवर ऑल चैम्पियन तथा जिला भोपाल रनर अप रही।

    मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 32वीं राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं केनोइंग सीनियर, महिला/पुरूष एवं जूनियर सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता जो कि 18 से 20 दिसंम्बर 2021 तक भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित कराई गई थी आज प्रतियोगिता का सफलता पूर्वक समापन कराया गया।  
    तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 5000,1000,500,200 मीटर की के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4, की र्स्पाधाये आयोजित कराई गई। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 10 जिलो  एवं इकाई की टीमो के लगभग 125 खिलाड़ी अधिकारियो ने भाग लिया।
    प्रतियोगिता के आखिरी दिन मध्य प्रदेश संघ के अध्यक्ष एम.एस.तोमर कार्यकारी अध्यक्ष पी.एस.बुन्देला संयोजक मुख्य प्रशिक्षक मयंक ठाकुर अकादमी मुख्य प्रशिक्षक पी.के.बरोई प्रशिक्षक विनोद मिश्रा, सोहेल खॉन, नाजिस मंसूरी, बादल हरिहरनो आदि पदाधिकारी पदाधिकारी मैजूद रहे। 

तीन दिवसीय प्रतियोगिता में तीनो केटगरी के कुल 21 इवेंन्टस कराये गये। प्रतियोगिता के संम्पूर्ण रिजल्टस इस प्रकार है।

Related posts

इंडियन रेलवे अंडर 25 में भोपाल के अंकुश सिंह का चयन किया गया है

Pradesh Samwad Team

युवराज सिंह का खुलासा – कैसे सचिन तेंदुलकर का समर्थन करने के कारण उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी गंवानी पड़ी

Pradesh Samwad Team

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता मयंक सीनियर्स भोपाल पुलिस को हराकर पहुंची फाइनल में मयंक सीनियर्स से सुशील सिंह ठाकुर की हेट्रिक और अब्दुल अकील का नाबाद शतक *फेथ क्रिकेट क्लब आर सी सी को हराकर पंहुची फाइनल में बी एम सी सी से मुकाबला मंगलवार को

Pradesh Samwad Team