28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

32वीं राज्य स्तरीय केनो क्याक प्रतियोगिता का दूसरे दिन के रेसेस संम्पन्न

मध्य प्रदेश कयाकिंग एवं केनोइंग संघ द्वारा 32वीं राज्य स्तरीय केनो क्याक सीनियर, महिला/पुरूष एवं जूनियर सब जूनियर बालक/बालिका प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंम्बर 2021 तक भोपाल के छोटे तालाब पर आयोजित कराई जा रही है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 5000,1000,500,200 मीटर की के-1, के-2, के-4, सी-1, सी-2, सी-4, की र्स्पाधाये आयोजित कराई जा रही है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 08 जिला एवं इकाई की टीमे भाग ले रही है।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीनियर महिला/पुरूष वर्ग के 5000,1000,500,200 मीटर की कुल 07 इवेंन्टस कराये गये रेसेस संम्पन्न कराई गई। टीमो के रिजल्टस इस प्रकार है।

  1. मध्य अकादमी 04 स्वर्ण 03 रजत 01 कास्य
  2. जिला भोपाल स्वर्ण 03 रजत 03 कास्य 01
  3. जिला होसंगाबाद 02 कास्य
  4. जिला इन्दौर 01 कास्य
  5. जिला सिहोर 02 रजत 02 कास्य
  6. जिला ग्वालियर 01 कास्य
  7. जिला सागर 01 कास्य
  8. जिला रीवा 01 रजत कल दिनांक 20/12/21 को तीसरे दिन प्रतियोगिता समापन समारोह के अवसर पर सीनियर वर्ग के-4, सी-2 के इंवेन्टस आयोजित कराये जावेगंे। दो दिवस में आयोजित रेसो के परिणाम संलग्न है।

Related posts

भारत ने श्रीलंका का किया क्लीन स्वीप, श्रेयस अय्यर का लगातार तीसरा अर्धशतक

Pradesh Samwad Team

खेल प्रतिभाओं की खोज रायसेन ज़िले के साँची विकास खंड का “ टेलेंट सर्च “ अभियान ।

Pradesh Samwad Team

अंतर जिला बार क्रिकेट प्रतियोगिता फरहान की सटीक गेंदबाजी से भाेपाल रेड और जावेद की घातक गेंदबाज़ी से भोपाल यलो की अासान जीत रीवा खरगोन और जबलपुर भी अपने अपने मैच जीतकर अगले दौर में

Pradesh Samwad Team