28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

2रा नेशनल रेंकिंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैम्पियनशिप-2022 (स्पीड स्केटिंग) में अमर रोलर स्केटिंग आॅर्गेनाईजेशन के 2 खिलाड़ियों ने रायपुर (छ.ग.) में चार पदक (3 स्वर्ण एवं 1 रजत) पदक प्राप्त किये

भोपाल। दिनांक 21 अप्रैल 2022 रायपुर (छ.ग.) में दिनांक 17.06.2022 से 19.06.2022 तक आयोजित 2दक नेशनल रेंंिकंग रोलर स्केटिंग रेसिंग चैम्पियनशिप- 2022 (स्पीड स्केटिंग) में अमर रोलर स्केटिंग आॅर्गेनाईजेशन के 2 खिलाड़ियों ने रायपुर (छ.ग.) में 04 पदक 03 स्वर्ण एवं 01 रजत पदक प्राप्त किया।
इस चैम्पियनशिप का आयोजन रोलर स्केटिंग की सबसे बड़ी आर्गेनाईशन रोलर स्केटिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया के तत्वावधान में किया गया था। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारत से लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। तृतीक्षा शर्मा ने 3 स्वर्ण पदक एवं अमन जयपुर ने 1 रजत पदक प्राप्त किया। इन खिलाड़ियों के अतिरिक्त अदवीक कुमार सिंह, अदव्य कुमार त्रिपाठी, मान्या गुप्ता, अक्षिता कश्यप, नव्या भटकर, माही पलनिटकर, तनीषा भार्गव, शिवांश कानुजी, दिव्यांग लागलवार, अंजने कश्यप, दिव्यांश शर्मा, सानिध्य सक्सेना, ऋषिराज पाण्डेय, अनिकेत शर्मा, आगम, शुभम गुप्ता, आनन्द साई एवं सिद्धार्थ कोठारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
उक्त सभी खिलाड़ी अर्जुन फिटनेस क्लब एवं मिनाल रेसीडेंसी में स्केटिंग कोच अमर भटकर एवं अनिल भटकर से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। कोच द्वारा खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा पाकिस्तान तो इंग्लैंड के सामने होगी न्यूजीलैंड, जानें सेमीफाइनल का पूरा शेड्यूल

Pradesh Samwad Team

U 18 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट फेथ क्रिकेट अकादमी ने उड़ान क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team

पांचवी मास्टर्स कप क्रिकेट प्रतियोगिता आई पी सी सीनियर्स और रेलवे मास्टर्स के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज। *आज खेला जाएगा फेथ क्रिकेट क्लब और बी एम सी सी के बीच खिताबी मुकाबला

Pradesh Samwad Team