17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

292 बार देखी एक ही फिल्म, सिनेमाहॉल में 720 घंटे गुजार बनाया विश्व रिकॉर्ड

अमेरिका के एक शख्स ने 292 बार स्पाइडरमैन: नो वे होम फिल्म देखकर विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। रामिरो एलानिस नाम के इस शख्स ने फिल्म को देखने के लिए 720 घंटे सिनेमाहॉल में गुजार दिए। इसके लिए रामिरो को टिकटों पर करीब 3,400 डॉलर खर्च करने पड़े थे। इससे पहले भी सबसे अधिक समय तक किसी एक फिल्म को देखने का रिकॉर्ड भी रामिरो एलानिस के ही नाम था। तब उसने 2019 में एवेंजर्स: एंडगेम को 191 बार देखकर पहली बार खिताब जीता था। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा देर तक कायम नहीं रहा। 2021 में अरनौद क्लेन नाम के एक व्यक्ति ने 204 बार कामेलोट: फर्स्ट इंस्टॉलमेंट फिल्म को देखकर इसे तोड़ दिया था।
रिकॉर्ड बनाने के लिए झेलना पड़ा था दर्द : एलानिस ने फिल्म की बैक-टू-बैक स्क्रीनिंग तब तक देखी जब तक कि इसे सिनेमाघरों में नहीं दिखाया जाने लगा। पहले कुछ हफ्तों में उसने स्पाइडर-मैन: नो वे होम की हर दिन पांच स्क्रीनिंग देखी। मतलब एक दिन में 12 घंटे और 20 मिनट का समय फिल्म देखने में लगाया। सबसे अधिक बार किसी फिल्म के रिकॉर्ड को बनाने के लिए एलानिस को लगातार अपनी आंखों को थिएटर में फिल्म के पर्दे पर बनाए रखनी थी। रिकॉर्ड के लिए वह इस दौरान फिल्म छोड़कर कोई और काम नहीं कर सकता था।
फोन देखने और रेस्टरूम की भी नहीं थी इजाजत : उसे फिल्म देखने के दौरान अपने फोन को देखने या रेस्टरूम का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी। एलानिस को फिल्म को सबसे अधिक बार देखने के लिए अपने सभी मूवी टिकटों को संभालकर रखना था। एक थिएटर अटेंडेंट ने पुष्टि करते हुए बताया कि एलानिस ने हर बार फिल्म को पूरा देखा था। अनुमान है कि रामिरो एलानिस को रिकॉर्ड कायम करने के लिए मूवी टिकटों पर लगभग 3,400 डॉलर खर्च किए थे।
2021 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी स्पाइडरमैन: नो वे होम : स्पाइडरमैन: नो वे होम ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 1.89 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की। इससे यह 2021 की सबसे अधिक कमाई करने वाली और अब तक की छठी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। एलानिस ने कहा कि उन्हें 2021 में अपना रिकॉर्ड टूटने पर निराशा हुई थी। तभी उन्होंने फिर से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की कसम खाई थी।

Related posts

पाक न्यूज शो में चल रही थी केले पर बात, एंकर की हंसी निकल गई

Pradesh Samwad Team

सड़क पर मरे जानवरों को खाती है महिला, खुद को बताती है गुफा मानव

Pradesh Samwad Team

‘सुसाइड बॉम्बर’ से ऐसे बचाई सैंकड़ों जानें, UK लिवरपूल ब्लास्ट में टैक्सी ड्राइवर बना हीरो

Pradesh Samwad Team