भोपाल। वेदांत मल्टी ने अनमोल जीवन को 12 रनों से हराकर 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के कारपोरेट ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना गुरुवार 3 फरवरी को सुबह 9.00 बजे अलहम्द मेडिकल से होगा। वहीं प्लेट ग्रुप का फाइनल मुकाबला एनएसटी और एमपी03 के बीच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और आरिफ मसूद करेंगे। अलहम्द मेडिकल ने दूसरे सेमीफाइनल में एमपीएल को 5 विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में बुधवार को पहले सेमीफाइनल में वेदांत मल्टी ने 17.4 ओवर में 122 रन बनाए। उसकी ओर से फेजी ने 32 और सार्थक ने 27 रन बनाए। अनमोल जीवन की ओर से गौरव संदीप और रवि को दो-दो विकेट मिले। जवाब में अनमोल जीवन 9 विकेट पर 110 रन बना सकी। उसकी ओर से संदीप सिंह ने 30 रन बनाए। वेदांत मल्टी की ओर से शुभम ने तीन विकेट लिए। यस को दो सफलता मिली। शुभम मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए उन्हें। माध्यम के प्रधान संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह, आईईएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर धीरेन्द्र गुप्ता और सहायक संचालक जनसंपर्क जीएस वाधवा ने पुरस्कृत किया। दूसरे सेमीफाइनल में ईएमपीएल ने 16 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बनाए। उसकी ओर से कृश मल्होत्रा और नवाजुद्दीन ने 51-51 रनों की पारी खेली। अल्हम्द मेडिकल की ओर से मोहसिन ने तीन विकेट लिए। जवाब में अलहम्द मेडिकल ने 15. 5 ओवर में 5 विकेट पर 146 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। उसकी ओर से अभिषेक ने 81 रनों की अविजित पारी ।खेली शम्मी दीवान ने 20 रनों का योगदान दिया। कृश मल्होत्रा ने 3 विकेट लिए। अभिषेक मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
आज फाइनल मैच : } कारपोरेट ग्रुप वेदांत मल्टी बनाम अलहम्द मेडिकल, सुबह 9.00 बजे से } प्लेट ग्रुप एनएसटी बनाम एमपी03 डॉट इन दोपहर 12.00 बजे से