23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
रूपेश राय बने मेन ऑफ द मैच दैनिक भास्कर फाइनल में

भोपाल। दैनिक भास्कर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को छह विकेट से हराकर 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एलीट ग्रुप में फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पीपुल्स समाचार है। वहीं प्लेट ग्रुप के सेमीफाइनल में नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने डिजिआना को तीन रनों से हराया। इस जीत से एनएसटी भी फाइनल में प्रवेश कर गया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में दिन के पहले मैच में टीओआई ने 18 ओवर में आठ विकेट पर 128 रन बनाए। इसमें नितिन ने 45 और अक्षय ने 30 रन बनाए। भास्कर की ओर से रुपेश राय ने चार विकेट झटके। जबकि अनिल गुप्ता ने दो और आरके यदुवंशी ने एक विकेट लिया। जवाब में दैनिक भास्कर ने जरूरी रन 13.5 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें आनंद रजक ने 52, आरके युदवंशी ने 21 और रुपेश राय ने अविजित 16 रन बनाए। अक्षय को तीन विकेट मिले। रुपेश राय मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें रेड रोज ग्रुप के सचिव सुमित पोंडा ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में एनएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। अरविंद पाटीदार ने 33, जावेद हमीद ने 23, संजय शर्मा ने 16 और दामोदर प्रसाद आर्य ने 11 रन बनाए। धर्मेंद्र और आशीष ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में डिजिआना टीम 18 ओवर में दो विकेट पर 133 रन बना पाई। उसकी ओर से आशीष ने 58 तथा गजेंद्र ने 41 रन बनाए। अनुराज ने 21 रन बनाए। सचिन और मोहन ने 1-1 विकेट लिए। अरविंद पाटीदार मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच: एमपी03 डॉट इन बनाम स्वदेश, सुबह 9.00 बजे से, आरएनटीयू बनाम वेदांत मल्टी, दोपहर 12.00 बजे से

Related posts

शाश्वत कोहली के शानदार बालेबाजी की बदौलत DDA और स्पार्क मिंडा का मैच टाई

Pradesh Samwad Team

सौम्या तिवारी, तमन्ना निगम, रोहिल्ला फिरदौस, निकिता सिंह को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ करेगा सम्मानित

Pradesh Samwad Team

राहुल को भारत के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है : गावस्कर

Pradesh Samwad Team