भोपाल। भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाला इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार 9 जनवरी से ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। यह 27 वा संस्करण होगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9.30 बजे करेंगे। इस अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक पीसी शर्मा उपस्थित रहेंगे। इस टूर्नामेंट में मीडिया से जुड़ी 12 टीमें लीग मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा 32 टीमें नॉकआउट मैच खेलेंगी। इस वर्ष से यह टूर्नामेंट कलर डे्रस में होगा। लीग खेलने वाली विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 50 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होगा। प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। इसके उपरांत मैन आफ द मैच पुरस्कार वितरण होगा। इच्छुक टीमें 6 जनवरी तक अपनी एंट्री जमा कर सकती हैं। इस बार सभी टीमों के लिए एक एंट्री फॉर्म तैयार किया गया है, जिसमें सभी कप्तान अपनी टीमों के 16 खिलाडिय़ों के नाम सचित्र भेजेंगे। इन्हीं 15 खिलाडिय़ों में से अंतिम 11 खेल सकेंगे। एंट्री फॉर्म में दिए गए खिलाडिय़ों के अलावा किसी अन्य खिलाडिय़ों को खेलने की अनुमति नहीं होगी। इच्छुक टीमों के कप्तान 5 जनवरी तक ओल्ड कैंपियन मैदान पर सुबह 10.00 से 12.00 के बीच एंट्री फॉर्म ले सकते हैं।