17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022


पवन का दोहरा प्रदर्शन, पीपुल्स जीता
आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भोपाल। पवन के दोहरे प्रदर्शन से पीपुल्स ने 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। जबकि दिन का दूसरा मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया। यह मैच 24 जनवरी को दोहपर 12.00 बजे पूरा किया जाएगा। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में शनिवार को पहले मैच में भास्कर ने 19.1 ओवर में 114 रन बनाए। इसमें धीरेन देसाई ने 37, आनंद रजक ने 20 रन बनाए। महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जबकि विवेक साध्य और पवन को दो-दो विकेट मिले। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 17.4 ओवर में 7 विकेट पर बना लिए। पीयूष रंजन मिश्रा ने अविजित 22 और फराज ने 17 रन बनाए। कप्तान रामकृष्ण यदुवंशी ने तीन विकेट लिए। जबकि नरेंद्र राजपूत और रुपेश राय को एक-एक विकेट मिले। पवन मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजीव सक्सेना ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में स्वदेश ने छह विकेट पर 117 रन बनाए। इसमें कप्तान अक्षत शर्मा ने 36 और अजय ने 21 रन बनाए। जवाब में राजएक्सप्रेस ने 8.1 आवेर में तीन विकेट पर 71 रन बनाए ही थे की बारिश आ गई। इसलिए आगे का मैच नहीं खेला जा सका।

आज का मैच
पीपुल्स बनाम नव दुनिया
सुबह 9.00 बजे से

Related posts

राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों की तैयारी के लिए बुल्गारिया में विशेष शिविर के लिए 14 सदस्यीय टीम में रवि दहिया, दीपक पुनिया शामिल

Pradesh Samwad Team

76 th राष्ट्रीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता
आर्यन एस गणेश और अद्वैत पागे को कांस्य पदक

Pradesh Samwad Team

लिटन दास-रहीम के ऐतिहासिक शतक, 24/5 से 277 रन तक पहुंचा बांगलादेश

Pradesh Samwad Team