19.3 C
Madhya Pradesh
November 11, 2024
Pradesh Samwad
खेल

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022


भूषण और गौतम के अर्धशतक, डिजिआना और एपी03 की टीमें जीतीं भोपाल। गाैतम 98 और भूषण 59 ने 27वें आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में अर्धशतक जमाए। डिजिआना ने स्वेदश को आठ विकेट से तथा एमपी0 3 ने एनएसटी को छह विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता में स्वदेश ने छह विकेट पर 157 रन बनाए। इसमें भूषण ने 59 के अलावा कप्तान अक्षत शर्मा ने 43 रनों की पारी खेली। अजय ने दो विकेट लिए। शिवांश हरीश और गौतम को एक-एक विकेट मिले। जवाब में डिजिआना ने जरूरी रन 15.2 ओवर में दो विकेट पर बनाल ए। इसमें गौतम ने 44 गेंदों में 98 रनों की पारी खेली। गौतम मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें जिला खेल अधिकारी जोस चाको ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स ने 16-16 ओवर के मैच में 97 रन बनाए। इसमें दामोदर प्रसाद आर्य ने सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली। जबकि जावेद हमीद ने 15 रनों का योगदान दिया। आर्यन ने चार विकेट लिए। जबकि प्रशांत को तीन सफलता मिली। जवाब में एमपी 03.इन ने जरूरी रन चार विकेट पर बना लिए। इसमें देवेश् ने 33 और आर्यन ने 16 रन बनाए। अजय मौर्य को दो विकेट मिले। आर्यन को मान सरोवर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर- नवदुनिया सुबह 9.30 बजे से
राज एक्सप्रेस- डिजिआना दोपहर 12.00 बजे से

Related posts

‘वीरुओं’ की बात ही अलग है…सभी उनके फैन हैं, सचिन ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की

Pradesh Samwad Team

सुपर 12 बास्केटबाल प्रतियोगिता : आगा क्लब-ए टीम ने 2006 ब्वायज को पराजित करते हुए पहली सुपर 12 बास्केटबाल प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरूआत की

Pradesh Samwad Team

ध्रुव नारायण सिंह जी ने हिंदुस्तान के सबसे वरिष्ठ खेल अधिकारी जोस चाको का क्रिकेट में विशेष योगदान देने पर सम्मान किया|

Pradesh Samwad Team