- मैगजीन, फगीटो, ईएमपीएल और अलहम्द मेडिकल जीते
- आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
भोपाल। मैगजीन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को पांच विकेट से हराकर 27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 में तीसरी जीत दर्ज की है। जबकि कार्पोरेट ग्रुप के मुकाबलों में फगीटो ने स्पोर्ट्स एज को पांच विकेट से, ईएमपीएल ने एलीशा इलेवन को 29 रन से तथा अलहम्द मेडिकल ने रेलवे मास्टर्स को 7 विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर मैगजीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 195 रन बनाए। इसमें पीसी ने 90 और कप्तान मुकेश विश्वकर्मा ने 45 रनों की पारी खेली। सत्यजीत पाटनकर ने दो विकेट लिए। जबकि कप्तान रामेंद्र सिंह, शरद और सौरभ को एक-एक विकेट मिले। जवाब में टीओआई नौ विकेट पर 145 रन बना सकी। उसकी ओर से सत्यजीत पाटनकर ने 62 रनों की पारी खेली। मैगजीन की ओर से भरत ने चार विकेट लिए। जबकि मुकेश और पीसी को एक-एक विकेट मिले। पीसी मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें संयुक्त संचालक खेल बालू सिंह यादव, दैनिक भास्कर ग्वालियर के संपादक धर्मेंद्र भदौरिया और खेल विभाग के सहायक संचालक विकास खराड़कर ने पुरस्कृत किया।
कार्पोरेट ग्रुप के मैचों में स्पोर्ट्स एज ने 15.4 ओवर में 103 रन बनाए। इसमें अमीदउद्दीन ने 37 और कुणाल ने 16 रन बनाए। फगीटो की ओर से कप्तान शरद ने तीन विकेट लिए। जबकि मोनू, पीयूष और अनुमय को दो-दो सफलता मिली। जवाब में फगीटो ने 10 ओवर में पांच विकेट पर जरूरी रन बनाकर ग्रुप टॉप कर लिया। उसकी ओर से निक्कू ने 31, अनुमय ने 20 और पीयूष ने 23 रन बनाए। मुकेश ने दो विकेट लिए। पीयूष मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं बाबेअली मैदान पर दिन के पहले मुकाबले में रेलवे मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। जवाब में अलहम्द मेडिकल ने इस स्कोर महज 3 विकेट खोकर 16 ओवर में मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में ईएमपीएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 18 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन बनाए। कृष ने 39 गेंद पर 50 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एलीशा की पूरी टीम 17.1 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई। एलीशा की ओर से नमन ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। जबकि ईएमपीएल की ओर से शोएब अख्तर ने 4 विकेट झटके। शोएब अख्तर को मानसरोवर मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया सुबह 9.00 बजे से
नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स बनाम डिजिआना सेमीफाइनल 12.00 बजे से