23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

23 rd मानव चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी) : पेलिकन्स क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्लब को रोमांचक मैच में 13 रन से हराया, सुमेर सिंह की शानदार विकेटकीपिंग के लिए मेन ऑफ द मैच चुना गया

स्पोर्ट्स एज 25 जून | स्थानीय मोहन मिकिन्स क्रिकेट ग्राउंड मोहन नगर नई दिल्ली पर 23 वी मानव चोपड़ा मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पेलिकन्स क्रिकेट क्लब और यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमें यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया। पहले बलेबाजी करते हुए पेलिकन्स क्रिकेट क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 रन बनाए। पेलिकन्स की तरफ से जय सिंह ने 63, प्रज्ञान ने 50, इब्राहिम ने 36 और सुमेर ने 15 रनों का योगदान दिया। यंग फ्रेंड्स की तरफ से सिद्धान्त ने 2 और कुणाल ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम 40 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी और यह मैच पेलिकन्स ने 13 रन से जीत लिया। यंग फ्रेंड की तरफ से सागर ने 70, अमोघ ने 33 और युवराज ने 29 रन बनाए। पेलिकन्स की तरफ से युवराज ने 3 और यशराज ने 2 विकेट लिया। शानदार विकेट कीपिंग के लिए सुमेर सिह (3 स्टंप्स और 1 कैच) को मिश्रा स्पोर्ट्स मेन ऑफ द मैच चुना गया उन्हें टीवीएस मणि ने पुरूस्कृत किया।

Related posts

12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022
मध्य प्रदेश हॉकी टीम ने दर्ज की पहली जीत बिहार को 4-0 से हराया

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय स्व. आलोक महेश्वरी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता -2022

Pradesh Samwad Team

म. प्र. राज्य तीरंदाजी अकादमी की तीन खिलाड़ियों मुस्कान किरार, रागिनी मार्कों तथा सृष्टि सिंह भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस वर्ष टर्की, चायना, फ्रांस, बर्मिंघम एवं कोलम्बिया विश्व कप तथा एशियन गेम्स में भागीदारी करेंगी
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team