27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेलविडियो

12 रन या एक विकेट, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच रोमांचक ड्रॉ

12 रन या एक विकेट, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच रोमांचक ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच महिला एशेज का मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। इंग्लैंड की टीम लक्ष्य से 12 रन दूर रह गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी विकेट नहीं ले पाई।
कैनबरा: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच रविवार को यहां चौथे और आखिरी दिन अंतिम सत्र में बेहद रोमांचक मोड़ पर ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 216 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 48 ओवरों में 257 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन आखिर में उसने नौ विकेट पर 245 रन बनाकर मैच ड्रॉ करवाया।
इंग्लैंड एक समय महिला टेस्ट क्रिकेट मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की तरफ बढ़ रहा था लेकिन 26 रन के अंदर छह विकेट गंवाने से वह हार के कगार पर पहुंच गया और बमुश्किल मैच ड्रॉ करा पाया।
नैट साइवर (58), कप्तान हीथर नाइट (48), सोफिया डंकले (45), टैमी ब्यूमोंट (36) और लॉरेन विनफील्ड हिल्स (33) की उपयोगी पारियों से इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 218 रन था और उसे अंतिम 48 गेंदों पर 43 रन की जरूरत थी।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार वापसी करके स्कोर नौ विकेट पर 244 रन कर दिया, लेकिन 11वें नंबर की बल्लेबाज केट क्रास ने अंतिम 13 में से 12 गेंदें खेलकर इंग्लैंड को हार से बचा दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 337 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 297 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान नाइट ने नाबाद 168 रन बनाए थे। उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

Related posts

एयरपोर्ट पर मची भगदड़ : इजरायल से निशानी के तौर पर बम लेकर जाना चाहता था अमेरिकी परिवार

Pradesh Samwad Team

डॉ.शफकत मोहम्मद खान अंडर-18 क्रिकेट प्रतियोगिता : भोपाल, रीवा और शहडोल ने अपने अपने मैच जीते, भोपाल विरुद्ध ग्वालियर और इंदौर विरुद्ध नर्मदापुरम के मध्य सेमीफइनल

Pradesh Samwad Team

मीडिया यलो और ब्यू की टीमें फाइनल में

Pradesh Samwad Team