28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

12वीं जूनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप

भोपाल। एलएनसीटी विश्वविद्यालय में ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन म प्र द्वारा तीन दिवसीय जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ ने 24 स्वर्ण पदकों के साथ ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मेजबान मध्यप्रदेश 9 स्वर्ण 14 रजत और 12 कान्स पदक के साथ दूसरे, राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यअतिथि बॉलीवुड स्टार विक्रम मस्ताल, फाउंडर ईश्वर सिंह आर्य, सत्येन्द्र सिंह सिवाच सचिव बेसबॉल सॉफ्टबॉल एसोसिएशन मप्र, डॉ अजीत सोनी रजिस्ट्रार एलएनसीटीयू , डॉ रविन्द्र तिवारी एग्जाम कंट्रोलर, मृत्युंजय शर्मा चैयरमेन टेक्नीकल कमेटी द्वारा प्रदेश सचिवों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर हमेशा की तरह एलएनसीटी समूह की अभिनव पहल लकी ड्रा के माध्यम से खिलाड़ियों को ढेरों गिफ्ट प्रदान किये गए। वॉलीबुड स्टार कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे उन्होंने अपने उद्धबोधन में खिलाड़ियों से आह्वान किया कि जिस भी क्षेत्र में जाना चाहते हैं लगन और मेहनत से जुट जाएं, सफलता आपके कदमों में होगी। तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में 12 राज्यों के लगभग 225 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने भाग लिया। बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रथम, मध्यप्रदेश द्वतीय और राजस्थान तृतीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग में छत्तीसगढ़ प्रथम, हरियाणा द्वतीय एवं उत्तरप्रदेश तृतीय रहा।
मिक्स डबल में हिमाचल प्रदेश प्रथम, राजस्थान द्वतीय और मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ तृतीय रहा। प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर बालिका सिंगल्स में हुआ, जिसमें 7 बार की नेशनल चैंपियन मध्यप्रदेश की पूर्णिमा वर्मा को छत्तीसगढ़ की रिमझिम ने 15-10, 13-15, 15-9 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। समारोह में लक्ष्मण सिंह राजस्थान, गोविन्द सिंह हिमाचल प्रदेश, प्रेम कुमार केरल,राहुल देव गौतम उत्तरप्रदेश, विनोद कुमार बिहार, आई एस पंघाल हरियाणा, देवेंद्र जी हरियाणा, अमन कुमार उत्तराखंड, प्रमिल यादव, वेदराम साहू छत्तीसगढ़, संदीप हरियाणा, महेश सोधिया मध्यप्रदेश, अमित कुमार बैतूल, धनीराम जी हिमाचल को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन सचिव डीआरबी मध्यप्रदेश पंकज जैन ने किया।

Related posts

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने नए पाठयक़मो जिसमे सर्टिफिकेट एवम डिप्लोमा इन स्कूल काउंसलिंग और टेलिकाउंसेलिंग और समाज उपयोगी कोर्स का शुभारम्भ किया।

Pradesh Samwad Team

वे आखिरी चार ओवर जब कोलकाता ने लगभग गंवा ही दिया था जीता हुआ मैच, हर ओवर में बढ़ रही थीं धड़कनें

Pradesh Samwad Team

डीआरएम कार्यालय में पंकज आडवानी का स्वागत

Pradesh Samwad Team