गोरागांव स्थित म.प्र. राज्य शूटिंग अकादमी में 8 से 30 मार्च, 2022 तक नेशनल रायफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) द्वारा प्रथम एवं द्वितीय रायफल एवं पिस्टल शूटिंग का सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ट्रायल-1 में 10 मीटर रायफल मेन सीनियर, जूनियर एवं यूथ वर्ग में फायनल मुकाबले आज खेले गए। आज खेल गए 10 मीटर एयर रायफल सीनियर मेन फायनल में दिल्ली के पार्थ माखिजा पहले, पश्चिम बंगाल के अभिनव शाह दूसरे और आर्मी के संदीप तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 10 मीटर एयर रायफल जूनियर मेन में दिल्ली के पार्थ माखिजा पहले, राजस्थान के दिव्यांश पवार दूसरे तथा तेलंगाना के उमा महेश तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के अंतर्गत 25 मीटर पिस्टल वूमेन स्पर्धा में महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने पहला स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र की ही अभिदन्या अशोक पाटिल दूसरे तथा हरियाणा की रिद्म सांगवान तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 25 मीटर पिस्टल वूमेन जूनियर वर्ग में हरियाणा की खिलाड़ी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। पहले स्थान पर मनु भाकर, दूसरे पर रिद्म सांगवान तथा तीसरे स्थान पर तेजस्वीनी रही। 16 मार्च को खेले जाने वाले मुकाबले : 16 मार्च को 25 मीटर पिस्टल ट्रायल-2 में वूमेन और जूनियर वूमेन वर्ग में फायनल मुकाबले खेले जायेंगे। ट्रायल-1 के अंतर्गत 50 मीटर फायनल स्टेज पार्ट 1 एण्ड 2 में वूमेन और जूनियर वूमेन के मुकाबले खेले जायेंगे।