एम.पी.सी.ए. मैदान नीमखेड़ा में खेली जा रही अंडर 18 वर्षीय हीरा लाल गायकवाड़ स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में दिनांक- 01 से 04/04/2022 तक (चार दिवसीय) प्रातः 7:30 बजे से शहडोल संभाग विरुद्ध उज्जैन संभाग के मध्य खेले जा रहे मैच में दूसरे दिन शहडोल संभाग ने 02 विकेट पर 44 रनों से आगे खेलते हुए पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर उज्जैन संभाग के 311 रनों के जवाब में 94.4 ओवरों में 308 रनों पर ही बना सकी जिससे उज्जैन संभाग को पहली पारी में 03 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई कार्तिक परिहार ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 226 गेंदों पर 21 चौकों सहित 136 रनों पारी खेली तथा छठवें विकेट के लिए अक्षत द्विवेदी के साथ 137 रनों की साझेदारी निभाई अक्षत द्विवेदी ने 91 रनों की पारी में 11 चौके तथा यतिन मोहन श्रीवास्तव ने 53 रनों में 06 चौके लगाए। उज्जैन संभाग से दीपेंद्र सिंह ठाकुर व अनुज लाहोरे ने 3-3 विकेट तथा प्रणव पाटीदार ने 02 विकेट लिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उज्जैन संभाग ने बिना विकेट गंवाए 13 रन बनाए, आर्यन बर्मन 7* व प्रणव परिहार 6*।मैंच के अम्पायरस राजेश कन्नौजिया और अभिषेक तोमर(इंदौर) स्कोरर नितिन पांडे( जबलपुर), तथा आब्जर्वर अभिषेक पंचोली, चयनकर्ता हमीद उल्ला खां है।