17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी चम्बल v/s रीवा फाइनल मुकाबला, चम्बल संभाग मजबूत स्थिति में

भोपाल, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी के चार दिवसीय फाइनल मुकाबले में आज तीसरे दिन चम्बल की टीम मजबूत स्थिति में आ गई है।आज चम्बल संभाग के 428 रनों के जवाब में रीवा की टीम ने आज के दिन का खेल समाप्त होने पर 160 रनों पर अपने 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।। चंबल को पहली पारी में विशाल बढ़त
भोपाल स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रही अंडर 18 हीरालाल गायकवाड ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आज तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चम्बल ने रीवा पर विशाल 457 रनों की बढ़त प्राप्त कर ली थी।
आज सुबह रीवा की पूरी टीम 207 रन बनाकर समाप्त हुई। सागर सिंह ने 57 तथा अभिषेक गौतम ने 52 रन बनाये। सोमू सिकरवार ने 4 , जय गुर्जर ने 3 विकेट प्राप्त किये। अपनी दूसरी पारी में चम्बल ने दिन का खेल समाप्ति पर सक्षम पुरोहित के नाबाद 101 रन और अमन सोलंकी के 82 रनों का सहारे 236 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाये। कल मैच का अंतिम दिन है तथा कल मैच समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभिलाष खांडेकर तथा सचिव श्री संजीव राव तथा भोपाल डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ध्रुव नारायण सिंह द्वारा किया जाएगा। आज मैच में एमपीसीए के U-18 चयन समिति के चैयरमेन श्री करण शेखावत, सदस्य श्री पंकज पांडे, श्री रवि पाटनकर, श्री हमीद उल्लाह खान मामू मौजूद थे। इस अवसर पर भोपाल डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री रजत मोहन वर्मा, उपाध्यक्ष श्री जुनेद किदवई, सह सचिव श्री शांति जैन और वरिष्ठ क्रिकेटर और पूर्व रणजी कप्तान मध्यप्रदेश श्री बृजेश तोमर , वरिष्ठ क्रिकेटर श्री अजय राजवैध भी उपस्थित थे। इस मैच के अंपायर एमपीसीए के श्री रोहन श्रीवास्तव और श्री अनुज तोतरे और स्कोरर श्री दत्ता वरात हैँ।

Related posts

ऋषिराज कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेस में डिजिटल डेंटिस्ट्री कांग्रेस 2021 का आयोजन

Pradesh Samwad Team

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी कूडो खिलाड़ी अनुज्ञा शर्मा

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी समूह के सचिव डॉ अनुपम चौकसे को मिला दखल प्राइड अवार्ड

Pradesh Samwad Team