15.2 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हार, हार, हार… न्यूजीलैंड से 18 साल से नहीं जीता भारत, कोहली सेना को डरा रहा होगा रेकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) सुपर 12 के ग्रुप 2 में अपने अभियान की शुरुआत हार से की है। टीम इंडिया को पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी। अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 World Cup 2021) से है। दोनों टीमों के लिए यह मैच नॉकआउट की तरह है।
दुबई में 31 अक्टूबर को खेले जाने वाले इस अहम मुकाबले में जो टीम जीतेगी उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुला रहेगा जबकि हारने वाली टीम अंतिम 4 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।
आज क्रिकेट नहीं… ‘करो या मरो’ मैच से पहले टीम इंडिया की मस्ती, मेंटॉर धोनी संग Beach Volleyball के मजे
दोनों टीमों को पहले मैच में मिली हार : भारत और केन विलियमसन की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम को अपने पहले मैच में हार मिली है। दोनों टीमों को पाकिस्तान ने हराया है। ऐसे में दोनों टीमों की स्थिति एक जैसी है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी वहीं न्यूजीलैंड को उसने 5 विकेट से हराया।
भारत की आसान नहीं राह : हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की राह आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ रेकॉर्ड बेहद खराब रहा है। 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) तक दोनों टीमें 7 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान 6 मैचों में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है वहीं एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
टी20 वर्ल्ड कप में होगी तीसरी बार टक्कर : टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमों 2 बार भिड़ी हैं और दोनों बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले टी20 विश्व कप (2007) में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से पराजित किया था वहीं 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने भारत को 47 रन से हराया था।
18 साल से टीम इंडिया को कीवी टीम के खिलाफ है जीत का इंतजार : भारतीय टीम 18 साल पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती थी। 2003 में आयोजित वनडे विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी थी। साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम ने भारत को हराकर उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया था।
भारत-न्यूजीलैंड टी20 में आमने सामने : भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 16 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से कीवी टीम ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि भारत ने 6 में बाजी मारी है। इस दौरान 2 मैच टाई रहे।
भारत का टी20 विश्व कप स्क्वॉड (ICC T20 World Cup, India Squad): : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।
टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने।

Related posts

वेंकटेश्वर इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी आर्यन दलाल अंडर-19 एनसीए कैंप में

Pradesh Samwad Team

द. अफ्रीका ने किया वनडे टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज को मिली जगह

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team