18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट – सैम क्रिकेट लीग 2022 का भव्य शुभारम्भ

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट – सैम क्रिकेट लीग 2022 का भव्य शुभारम्भ होशंगाबाद रोड स्थित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में हुआ।शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि पी सी शर्मा ने भाग लेने वाली सभी टीमों का उत्साह बढ़ाते हुए इस आयोजन के लिए बधाई दी। इस प्रतियोगिता में मंडीदीप की 15 स्कूल और भोपाल की 5 स्कूल की टीम भाग ले रही है।
पहला मैच अरेरा कान्वेंट और ज्ञानोदय स्कूल के बीच खेला गया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्ञानोदय टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 21 रन बना कर आल आउट हो गयी। आसानी से लक्ष्य का पीछा करते हुए अरेरा कान्वेंट ने 22 रन बना कर विजय प्राप्त की। मैन ऑफ़ द मैच अरेरा कान्वेंट के मयंक को दिया गया ।
दूसरा मैच चावरा स्कूल मंडीदीप और गोल्डन कैरी मंडीदीप की बीच खेला गया, जिसमे गोल्डन कैरी स्कूल 9 विकेट पर 76 रन बनाये। चावरा स्कूल ने 6 ओवरों में 77 रन बना कर जीत हासिल की। मन ऑफ़ द मैच चावरा स्कूल के श्रेयांश को दिया गया।
तीसरा मैच कृष्णा वैली और सेंट पीटर्स के बीच खेला गया। जिसमे कृष्णा वैली टीम ने 6 विकेट पर 87 रन बनाये। दूसरी बल्लेबाजी करते हुए सेंट पीटर्स 60 रन बना सकी। कृष्णा वैली ने इस मैच को 27 रन से जीता। मन ऑफ़ द मैच कृष्णा स्कूल के अभिषेक को मिला।
चौथा मैच नालंदा स्कूल भोपाल और दाहोद टीम के बीच खेला गय। पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा टीम ने 8 विकेट पर 84 रन बनाये। दाहोद टीम 3 विकेट दे कर 71 रन ही बना सकी नालंदा स्कूल ने मैच जीता और मन ऑफ़ थे मैच अभिषेक गुर्जर को मिला।
सैम ग्रौप के वाईस चेयरमैन अविराज चावला ने बताया की सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी इस तरह के आयोजन लगातार करता आ रहा है और उन्होंने सभी खिलाडियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

Related posts

आईडीसीए बधिरों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करेगा

Pradesh Samwad Team

बालिका वर्ग से गायत्री इलेवन ने अगले दौर में प्रवेश कर लिया

Pradesh Samwad Team

जीत के बाद बोले बावुमा- दिमाग में था डिकॉक का जुड़ा विवाद

Pradesh Samwad Team