17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सेंट मोंटफोर्ट बना चैम्पियन फाईनल मुकाबले में विंध्याचल को 7 विकेट से हराया

सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता -सैम क्रिकेट लीग 2022 का फाईनल मुकाबला सेंट मोंटफोर्ट और विंध्याचल एकेडमी के बीच खेला गया । टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंध्याचल की टीम 8.5 ओवरों में 53 रन बना कर आॅल- आउट हो गयी। 54 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट मोंटफोर्ट की टीम ने 7.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर सैम क्रिकेट लीग 2022 का खिताब अपने नाम किया। सैम ग्रुप के वाईस चैयरमेन अविराज चावला द्वारा विजेता टीम को 11,000 रूपये नगद एवं ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 7,000 रूपये नगद एवं ट्राॅफी प्रदान की गई।
प्रतियोगिता के समापन पर मैन आॅफ द सिरिज- वृतांत सिंह (मोंटफोर्ट), बैस्ट बाॅलर- मोहित भगनानी (मोंटफोर्ट), अधिकतर सिक्सर- वृतांत सिंह (मोंटफोर्ट), बैस्ट बैट्समैन- सार्थक (विंध्याचल), मैन आॅफ द मैच फाईनल – ऋषि रायकवार (मोंटफोर्ट) एवं अन्य आकर्षण उपहार वितरित किए गए।
इस फाईनल मुकाबले में विषेषतौर पर उपस्थित अतिथि आलोक खरे (उप-संचालक लोक षिक्षण) एवं शैलेन्द्र शर्मा, अयोध्या नगर थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सैम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्टार डाॅ. शैलेष जैन, डीन डाॅ. सतीष सिंह एवं डीन डाॅ. निरज गुप्ता ने प्रतियोगिता में शामिल हुई सभी टीमों को धन्यवाद देते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम की बधाईयाँ दी।

Related posts

BCCI ने नई IPL फ्रेंचाइजी के लिए जारी किया टेंडर, अंतिम तारीख 5 अक्तूबर को

Pradesh Samwad Team

भारत के नीरज चोपड़ा चूके, एम्मा राडुकानू ने जीता ‘लॉरेस ब्रेक थ्रू ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड

Pradesh Samwad Team

कार्लस अल्कराज ने जीता पहला मियामी ओपन खिताब

Pradesh Samwad Team