स्पोर्ट्स एज
सुपर 4 बी आर शर्मा चैम्पियन्स ट्रॉफी का 6th सीजन के 25वा मैच एमिल ओर एस आर के के बीच खेला गया। पहले टॉस जीत कर एमिल ने बोलिंग करने का फैसला किया। एस आर के ने 38.3 ओवर में 217/10 रन बनाए, जिसमे सार्थक रंजन ने 65 रन ,शौर्य सरन ने 58 रन बनाए। एमिल की तरफ से बौलिंग करते हुए रेवंत रकया ने 6.3 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए । जवाबी पारी खेलने उतरी एमिल की टीम 39.5 ओवर में 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमे कुलदीप रावत ने 46 रन, रेवंत रकया ने 45 रन बनाये । एस आर के से अविनाश ठप ओर सभय चढ़ा ने 3 3 विकेट लिए । एस आर के ने यह मैच को 8 रन से जीत लिया। आयूथवेद मैन ऑफ द मैच सभय चढ़ा बने और सुपर4 फाइटर ऑफ द मैच रेवंत रकया को चुना गया।