17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। बालक वर्ग 23 v/s रेस्ट आफ सीनियर जबलपुर ने टास जीतकर पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने पर‌ 453 रनों पर अपने 05 विकेट के आगे खेलते हुए 546/09 गंवा कर ,131 ओवरों में पारी घोषित की अराध्य यादव ने नाबाद 167 रनो के आगे खेलते हुए 176 रनों की आकर्षक पारी में 232 गेंदों में25 चौके लगाए,औ निखिल ठाकुर ने ‌57 रनों ‌से आगे खेलते हुए 103* रनों कीपारी में 212गेंदों में 12 चौंके लगाए,अमित राजपूत 10* रन अभिषेक रजक 17 रन. रेस्ट आफ 23 से देवांश् पटेल ने 03 प्रशांत राम व अनुज यादव ने 2-2 विकेट लिए देवल तिवारी व अभिषेक चौधरी ने 1-1 विकेट लिया, अपनी पहली पारी में रेस्ट आफ 23 की टीम मात्र ‌75 रन ही बना सकी,22.2 ओवरो में।अनुराग राजपूत 22 तथा पारूल मंडल में 21बनाए। रेस्ट आफ सीनियर ने 471 रनों की बढ़त हासिल की, अमित राजपूत ने घातक गेंदबाजी करते हुए 08 – 04 – 18 रन 05. विकेट, निखिल सिंह 2.2 – 01 – 13 रन 03 विकेट, अंजय मिश्रा 01 विकेट, 01 रन आउट, अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर‌ 06 विकेट पर 124रन 35 ओवरों में बनाए निखिल सिंह 61 रनों की पारी खेली, नाबाद बल्लेबाज अराध्य यादव 20व‌ सूरज तिवारी 10 रेस्ट आफ 23 से अभिषेक चतुर्वेदी 04 देवांश 01 विकेट।
तीसरे दिन का खेल 9:30 बजे से खेला जाएगा।

Related posts

लगातार दो जीत के बाद मुंबई की हार, केकेआर की उम्मीदें बरकरार

Pradesh Samwad Team

बटलर ने छक्का जड़ पूरी की T20 वर्ल्ड कप की पहली सेंचुरी

Pradesh Samwad Team

अंडर 15 श्री जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी लव दुबे की शानदार शतकीय पारी से होशंगाबाद ने बैतूल को 73 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया l

Pradesh Samwad Team