24.7 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

शराब की दुकान में घुसकर फोड़ीं बोतलें और फेंके पत्थर, उमा भारती का शराबबंदी अभियान हुआ उग्र

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रविवार को शराब की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. भोपाल के बीएचईएल इलाके में आजाद नगर में उमा भारती ने शराब की दुकान में घुसकर पत्थर फेंका. वहीं, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच किसी शख्स ने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. बता दें, शराबबंदी को लेकर उमा भारती ने शराब की दुकानों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
बता दें, पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि वे शराब दुकानों के सामने खड़े होकर लोगों से पूछेंगी कि वे क्षेत्र में दुकान चाहते हैं या नहीं. उन्होंने कहा कि शराब की नई नीति आना चाहिए. इसके लिए इसी महीने मीडिया के सामने फिर अपनी बात रखेंगी. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के तरावली स्थित देवी मंदिर के पास शराब दुकान के सामने खड़े होकर पूछा था कि वे यहां शराब की दुकान चाहते हैं कि नहीं. लोगों ने मंदिर के पास शराब की दुकान का विरोध किया था.
इसी साल जनवरी में मध्यप्रदेश सरकार ने शराब सस्ती कर दी थी. जबकि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की ही नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पिछले साल कहा था कि वे 15 जनवरी 2022 तक शराबबंदी करवाएंगी नहीं तो सड़कों पर उतरेंगी. लेकिन तारीख खत्म होने के ठीक दो दिन बाद शराबबंदी तो दूर शिवराज कैबिनेट ने नई शराब नीति का ऐलान कर दिया.
13 प्रतिशत तक एक्साइज ड्यूटी घटी : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई शराब नीति के तहत विदेशी शराब पर 10 से 13 प्रतिशत तक एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई. एक ही दुकान पर अंग्रेजी और देशी दोनों शराब मिल पाएंगी. अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी. लोग पहले के मुकाबले चार गुनी ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे. जिस शख्स की सालाना आय एक करोड़ रुपये है, वह घर पर बार भी खोल सकेगा. राज्य में फिलहाल 2544 देशी और 1061 विदेशी शराब की दुकानें हैं.
जबलपुर में अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार : शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हल्ला-बोल कर रही है. उधर, बीती 11 मार्च को जबलपुर में हरियाणा के तस्कर अवैध शराब तस्करी कर रहे थे, तभी जबलपुर जीआरपी पुलिस ने हरियाणा के अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये शराब तस्कर रेल मार्ग से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर आए जिसे जबलपुर में खापने की तैयारी में थे, दोनो आरोपियों से जीआरपी पूछताछ कर रही है.

Related posts

Pradesh Samwad Team

मानवता के लिए योग का महत्व बताया: डॉक्टर चरनजीत कौर ने

Pradesh Samwad Team

भोपाल क्यों आ रहे पीएम मोदी? सरकारी धन का हो रहा दुरुपयोग… सारे सवालों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का जवाब सुनिए

Pradesh Samwad Team