27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

वो 4 बातें जो हर शादीशुदा लड़की चिल्ला-चिल्लाकर कहना चाहती है


हर लड़की चाहती है कि उसका लाइफ पार्टनर ऐसा हो, जो उससे ढेर सारी बातें करें, उसको हंसाए और यहां तक कि वह जब गुस्सा करे तो उसको मनाए भी, लेकिन क्या सच में ऐसा होता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं कि हर लड़की चाहती है कि पार्टनर के साथ उसकी कंपैटिबिलिटी-बॉन्डिंग, प्यार करने का तरीका और दोनों के बीच फिजिकल इंटिमेसी हमेशा ही बनी रहे। हालांकि, शादी के शुरूआती सालों में तो सब एकदम बढ़िया रहता है। लेकिन एक-दो साल बाद जब पति-पत्नी के बीच कुछ बेसिक बदलाव आने लगते हैं, तो उनके बीच की बाॅन्डिंग भी पुरानी जैसी नहीं रहती है।
इस दौरान न केवल दोनों के व्यवहार में बहुत सी बातें बदल जाती हैं बल्कि जिम्मेदारियों के प्रेशर के चलते उनके रिश्ते की मधुरता भी सफर करती है। यही एक वजह भी है कि चाहे लव मैरिज हो या अरेंज, शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बदलाव आना तय है। (फोटोज-Istock)
अभी शादी मत करना : बहुत सी सिंगल लड़कियों का अभी भी यही मानना है कि शादीशुदा लोगों की लाइफ हमेशा ही रोमांस से भरी रहती है, जोकि पूरी तरह से गलत है। शादीशुदा महिलाएं हर समय अपने पार्टनर के प्यार में डूबी नहीं रहती हैं। अपने ससुराल वालों को समझना, उनकी बातें पसंद न होते हुए भी उनके साथ रहने की आदत डालना, पति की अच्छी-बुरी आदतें झेलना और उसके बाद भी उस इंसान से प्यार करना हर शादीशुदा लड़की इससे गुजरती है, जिसके बाद वह यही कहती दिखाई पड़ती है कि शादी जितनी देर से हो वही बढ़िया है।
शादी के बाद कोई पर्सनल लाइफ नहीं : इसमें कोई शक नहीं कि शादी के बाद एक लड़की की पर्सनल लाइफ पूरी तरह चेंज हो जाती है। पहले अपने खाली समय में जहां वह अपने दोस्तों के साथ हैंग आउट करके अपना टाइम स्पेंड करती थीं वहीं शादी के बाद उसका सारा समय उसके पति और सुसराल वालों के लिए होता है।
हालांकि, बहुत से शादीशुदा कपल्स के बीच अच्छी अंडरस्टैंडिंग देखने को मिलती है, जो शादी के बाद भी पत्नी के दोस्तों, उसके ग्रुप में किसी तरह की कोई दखलंदाजी नहीं करते हैं।लेकिन देखा जाए तो ज्यादातर पति शादी के बाद अपनी पत्नी की परछाई बने ही नजर आते हैं।
शादी के बाद प्रॉब्लम खत्म नहीं होती : अपने आसपास के लोगों को आपने कहते हुए सुना होगा कि ‘शादी कर लो सारी प्रॉब्लम खत्म हो जाएंगी’ जबकि शादीशुदा लड़कियों का कहना है कि शादी के बाद अपनी अलग ही प्रॉब्लम्स आती हैं। शादी से पहले जब आप अपने पार्टनर से झगड़ते थे, तो एक-दो दिन में मिलकर प्रॉब्लम सॉल्व भी कर लेते थे। लेकिन शादी के बाद उन लड़ाइयों को सुलझाने में ही हफ्ता-दस दिन निकल जाते हैं।
एक साथ काम नहीं कर सकते : शादी से पहले हर लड़की को ऐसी उम्मीद होती है कि हम दोनों ही एक-दूसरे की पसंद का ख्याल रखते हुए चीजों को साथ करेंगे। हालांकि, शादी के एक-दो बाद तक चीजें ऐसी रहती भी हैं लेकिन कुछ समय बाद पति-पत्नी दोनों को ही एक-दूसरे की पसंद से दिक्कत होने लगती है। पहले जहां पत्नी भी पति के इंग्लिश शोज देखना पसंद करती थी वहीं बाद में उसे यह सब बोरिंग लगने लगता है।

Related posts

पार्टनर से करें ये वादे, शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल

Pradesh Samwad Team

बच्‍चों के लिए वो काम करता है मोबाइल, जो कभी-कभी पेरेंट्स भी नहीं कर पाते

Pradesh Samwad Team

पार्टनर से मजाक में भी ना कहें ये बातें, रिश्ते में आ सकती है दूरियां

Pradesh Samwad Team